समाचार

महावीर जयंती पर राजस्थान में स्लॉटर हाउस बंद रखे जाएं: जैन पत्रकार महासंघ ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र


जैन पत्रकार महासंघ ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखा है। इसमें मांग की है कि महावीर जयंती पर पूरे राज्य में सभी स्लॉटर हाउस एवं मांस विक्रय प्रतिष्ठान बंद रखे जाएं। इसमें अधिसूचना जारी करने के लिए आग्रह किया गया है। जयपुर से पढ़िए यह खबर…


जयपुर। जैन पत्रकार महासंघ ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर मांग की है कि महावीर जयंती के पावन अवसर पर पूरे राजस्थान में सभी स्लॉटर हाउस एवं मांस विक्रय प्रतिष्ठान बंद रखे जाएं। जैन पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन ने बताया कि यह पर्व न केवल जैन समाज बल्कि समस्त अहिंसा प्रेमियों के लिए आस्था और करुणा का प्रतीक है। वर्तमान में कुछ नगर निगम क्षेत्र में वधशालाएं इस दिन बंद रहती हैं, लेकिन अब इसे पूरे राज्य में लागू किया जाना चाहिए।

पत्र में आग्रह किया गया है कि राज्य सरकार इस संबंध में विधिवत अधिसूचना जारी करे, स्थानीय निकायों को आदेशित करंे और जन जागरूकता के माध्यम से इस निर्णय को व्यापक समर्थन दिलवाएं। जैन ने बताया कि महासंघ को पूर्ण विश्वास है कि मुख्यमंत्री इस मांग पर गंभीरता से विचार करते हुए समस्त राज्य में इसे लागू करेंगे। जिससे धार्मिक सौहार्द एवं सामाजिक समरसता को बल मिलेगा।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
1
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें