समाचार

कलाकुंज जैन मंदिर में आयोजन : विश्व शांति महायज्ञ के साथ संपन्न हुआ सोलह दिवसीय श्री शांतिनाथ महामंडल विधान


कलाकुंज मंदिर समिति के तत्वावधान में सोलह दिवसीय श्री शांतिनाथ महामण्डल विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ का आयोजन किया गया।आगरा के मारुति स्टेट स्थित कलाकुंज के श्री महावीर दिगम्बर जैन मन्दिर में 6 जुलाई से आयोजित हो रहे सोलह दिवसीय विधान का समापन 22 जुलाई को बड़े ही भक्तिभाव के साथ हुआ। पढ़िए शुभम जैन की रिपोर्ट…


आगरा। कलाकुंज मंदिर समिति के तत्वावधान में सोलह दिवसीय श्री शांतिनाथ महामण्डल विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ का आयोजन किया गया।आगरा के मारुति स्टेट स्थित कलाकुंज के श्री महावीर दिगम्बर जैन मन्दिर में 6 जुलाई से आयोजित हो रहे सोलह दिवसीय विधान का समापन 22 जुलाई को बड़े ही भक्तिभाव के साथ हुआ। जिसमें भक्तों ने विधान के अंतिम दिन का शुभारंभ प्रभु के अभिषेक एवं शांतिधारा के साथ किया। प्रभु के अभिषेक के बाद

सोलह दिन के सोलह परिवारों के इन्द्र-इन्द्राणियों ने विधानाचार्य शुभम जैन शास्त्री के कुशल निर्देशन में मंत्रोच्चार के साथ जिनेन्द्र प्रभु के समक्ष मंडल पर श्रीफल अर्पित कर श्री शांतिनाथ महामंडल विधान की मांगलिक क्रियाएं सम्पन्न कीं। विधान में मौजूद भक्तों ने हाथों में चंवर लेकर संगीतकार के मधुर भजनों पर प्रभु के प्रति भक्ति नृत्य किया। इस दौरान बड़ी संख्या में जैन श्रद्धालु काफी उत्साहित दिखाई दिए। इसके बाद विधानाचार्य शुभम जैन शास्त्री के कुशल निर्देशन में इन्द्र-इन्द्राणियों ने विश्व शांति के लिए महायज्ञ में आहुतियां देते हुए विश्व शांति की कामना कर विधान का समापन किया। इस अवसर पर मंदिर कमेटी एवं कलाकुंज महिला मंडल के पदाधिकारियों ने विधानाचार्य श्री शुभम जैन शास्त्री का दुपट्टा,माला पहनाकर एवं तिलक लगाकर स्वागत सम्मान किया|विधान को सफल बनाने में कलाकुंज सकल दिगंबर जैन समाज का विशेष सहयोग रहा| इस अवसर पर रविंद्र जैन,अजय जैन, मुकेश जैन,आदित्य जैन, विवेक जैन, अजय जैन, देवेंद्र जैन,अंकित जैन, राजा जैन, संयम जैन, दीपचन्द जैन, शुभम जैन, रश्मि जैन, मंजरी जैन, रतिभा जैन, सुनीता जैन, निशा जैन, रीता जैन, सुनंदा जैन, स्वीटी जैन, पुष्पा जैन मीना जैन सहित समस्त कलाकुंज जैन समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

You cannot copy content of this page

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें