मुरैना. मनोज नायक। श्री सिद्धचक्र महामण्डल विधान में सान्निध्य के लिए जैन साधु-साध्वियों को श्रीफल अर्पित किए गए। विधान आयोजन समिति के मुख्य संयोजक अनूप जैन भण्डारी ने बताया कि श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन पंचायती बड़ा मन्दिर, मुरैना में सकल समाज के सहयोग से नायक परिवार गढ़ी वालों की ओर से मुनिश्री अजितसागर जी महाराज ससंघ के पावन सान्निध्य में 01 नवम्बर से 09 नवम्बर तक श्री 1008 सिद्धचक्र महामण्डल विधान का आयोजन किया जा रहा है।
विधान की निर्विघ्न सफलता की कामना के लिए मुरैना में मूलनायक श्री पार्श्वनाथ भगवान, टिकटोली में श्री शांतिनाथ भगवान, ज्ञानतीर्थ पर श्री आदिनाथ भगवान एवं साधु-साध्वियों का सान्निध्य प्राप्त करने के लिए टिकटोली में चातुर्मासरत मुनिश्री अजितसागर जी महाराज ससंघ को श्रीफल भेंटकर मुरैना आगमन के लिए निवेदन किया। मुनिश्री ने सभी को आशीर्वाद देते हुए कहा कि आपका कार्य निर्विघ्न सफलता पूर्वक सम्पन्न हो। आप जिस भावना से यहां आए हैं, वह साकार हो।
विधान के संदर्भ में मुनिश्री एवं समाज के गणमान्य सधर्मी बन्धुओं व आयोजन समिति मध्य चर्चा हुई। ज्ञानतीर्थ पर परमपूज्य गुरुवर सराकोद्धारक समाधिस्थ षष्टपट्टाचार्य श्री ज्ञानसागर जी महाराज के श्री चरणों में भी श्रीफल अर्पित किया। मुरार में चातुर्मासरत गणिनी आर्यिका आर्षमति माताजी एवं ज्ञानतीर्थ मुरैना में क्षुल्लिका अक्षतमति माताजी को सान्निध्य प्राप्ति के लिए श्रीफल अर्पित किया गया। पूज्य आर्यिका माताजी ने सभी को आशीर्वाद देते हुए कहा कि अच्छे मन से किया गया हर कार्य सफलता के सोपान तय करता है।
नायक परिवार के असीम पुण्योदय से सिद्धों की आराधना करने का सुअवसर प्राप्त हुआ है। श्रीफल भेंट करते समय राजेन्द्र भण्डारी, सुरेशचंद बाबूजी, पंकज मेडिकल, मनोज जैन बरेह, डॉ. मनोज जैन, सुनील भण्डारी, नीलेश जैन, विमल जैन, राजेन्द्र जैन, नितिन जैन, प्रवीण पिंचू, सुनीत ठेकेदार, संदीप ठेकेदार, जिनेश जैन, राजेन्द्र दयेरी, निर्मल जैन अम्बाह, मोहित नन्दू, जयचंद, सूरज जैन, अनिल जैन, पदमचंद जैन सहित पुण्यार्जक गढ़ी वाले नायक परिवार के सभी परिजन उपस्थित थे।