समाचार

भक्ति भाव श्रद्धा से हो रही है सिद्धों की आराधना: 14 मार्च तक चलेगा सिद्धचक्र महामंडल विधान


अष्टाह्निका महापर्व पर विज्ञाननगर के दिगंबर जैन मंदिर में भव्य सिद्धचक्र मंडल विधान हो रहा है। इसमें पूजा-अर्चना और मांगलिक क्रियाएं की जा रही हैं। यहां सिद्धों की आराधना के तहत जैन समाज भक्ति भाव से प्रभु के सामने नृत्य कर रहे हैं। अर्घ्य समर्पित किए जा रहे हैं। कोटा से पढ़िए यह खबर…


कोटा (राजस्थान)। अष्टाह्निका महापर्व पर विज्ञाननगर के दिगंबर जैन मंदिर में भव्य सिद्धचक्र मंडल विधान चल रहा है। इसमें पंडित उदय शास्त्री के निर्देशन में पूजन-अर्चन की मांगलिक क्रियाएं की जा रही है। 14 मार्च तक सिद्धों की आराधना सिद्धचक्र महामंडल के अंतर्गत की जा रही है। मंदिर समिति के अध्यक्ष राजमल पाटोदी ने राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी पारस जैन ‘पार्श्वमणि’ को बताया कि सोमवार को तृतीय दिवस पर 64 अर्घ्य समर्पित करके आराधना की गई। शाम को भव्य आरती और पं. उदय शास्त्री के प्रवचन नियमित रूप से अदभुत धर्म प्रभावना के साथ हो रहे हैं। महामंत्री अनिल ठौरा ने बताया कि अनीशा जैन अपनी संगीत की सुमधुर स्वर लहरियों से सब को मंत्र मुग्ध कर रही हैं।

इन्होंने लिया पुण्यार्जन और अर्घ्य किए समर्पित 

वहीं सौधर्म इंद्र का पुण्यार्जन त्रिलोक जैन लुहाड़िया, रेखा लुहाड़िया ने किया। सोमवार को अर्घ्य समर्पित करने वालों में पीके हरसोरा, रितेश सेठी, पारस धनोपिया, बाबूलाल जैन, महावीर जैन अजमेरा, सीताराम जैन, पदम हरसोरा आदि लोग उपस्थित थे। पारस जैन ‘पार्श्वमणि’ पत्रकार एवं सारिका जैन ने इंद्र-इंद्राणियों के साथ खूब भक्ति नृत्य कर प्रभु की आराधना की।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
1
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें