समाचार

सिद्धचक्र विधान का आयोजन किया गया : 128 अर्घ्य सिद्धों को समर्पित किए गए


अंजनी नगर स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर में आचार्य विप्रण सागर महाराज के सानिध्य में हेमंत और अनीता गदिया परिवार द्वारा सिद्धचक्र विधान का आयोजन किया गया। पढ़िए एक रिपोर्ट…


इंदौर। अंजनी नगर स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर में आचार्य विप्रण सागर महाराज के सानिध्य में हेमंत और अनीता गदिया परिवार द्वारा सिद्धचक्र विधान का आयोजन किया गया। आज विधान को अंतर्मुखी मुनि श्री पूज्य सागर महाराज का सानिध्य मिला। यह विधान भव्य रूप से संपन्न हुआ। जिसमें 128 अर्घ्य सिद्धों को समर्पित किए गए। इस विशेष अवसर पर दिगंबर जैन नवग्रह अतिशय क्षेत्र के अध्यक्ष नरेंद्र वेद, बीस पंथी मंदिर के धर्मेंद्र पाटनी ने समारोह में भाग लिया।

साथ ही हेमंत गदिया परिवार ने अंजनी नगर समाज के अध्यक्ष देवेन्द्र सोगानी, ऋषभ पाटनी, चंद्र प्रकाश गोधा के साथ सभी अतिथियों का स्वागत किया। बड़जात्या परिवार ने भी हेमंत और अनीता गदिया का अभिनंदन पत्र देकर उनका स्वागत किया, जिससे कार्यक्रम का महत्व और बढ़ गया।

आज आप जो अर्घ्य चढ़ाएंगे, उसमें 108 प्रकार पापों का वर्णन किया है

आचार्य श्री और मुनि श्री का हेमंत गदिया परिवार द्वारा पाद प्रक्षालन किया गया। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन किया गया। आचार्य श्री और मुनि श्री ने प्रवचन में कहा कि सिद्धों की आराधन कर रहे इनकी आराधना करते हुए यह संकल्प करना कि मैं अपने परिवार में आज के बाद किसी से भी किसी प्रकार का राग, द्वेष, क्रोध आदि के भाव नहीं रखूंगा। आज आप जो अर्घ्य चढ़ाएंगे, उसमें 108 प्रकार पापों का वर्णन किया है।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
2
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

You cannot copy content of this page

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें