जयपुर मनीष वैद । परम पूज्य आचार्य श्री 108 सुनील सागर जी महाराज ने बुधवार को वैशाली नगर स्थित दिगम्बर जैन मन्दिर में भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिखरचन्द पहाड़िया, अंचल अध्यक्ष राजकुमार कोठ्यारी, राजस्थान जैन सभा के अध्यक्ष सुभाष चन्द जैन सहित पूरी समाज को सम्बोधित करते हुए कहा कि जब तीर्थों पर हमला हो तो सभी को एकजुट होकर उनके खिलाफ आवाज उठाने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्य की बात है कि जैन समाज के सबसे पवित्र तीर्थ स्थल श्री सम्मेदशिखरजी की पवित्रता को दूषित किया जा रहा है और झारखण्ड सरकार की अनुशंसा पर केन्द्र सरकार उसे पर्यटन (टूरिस्ट प्लेस) घोषित कर सम्पूर्ण जैन समाज की भावना को आहत कर रही है। इसके खिलाफ दिगम्बर और श्वेताम्बर जैन समाज को एकजुट होना होगा। धर्म की रक्षा के लिए जैन समाज को संगठित होना होगा।
तीर्थक्षेत्र कमेटी और राजस्थान जैन सभा के आह्वान पर एकजुट होकर आगामी 25 दिसम्बर को सम्पूर्ण देश में विशाल आयोजन करें। उन्होंने कहा कि जैन समाज अहिंसा को मानने वाला है।जैन समाज के लोग शांतिप्रिय विचारधारा के हैं, लेकिन अब ताली बजाने और नारा लगाने का समय नहीं है बल्कि ‘ताल’ ठोकने का समय है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी में बड़ी संख्या में जैन समाज के लोगों ने भी अपनी भूमिका निभाई है।
हम अहिंसक है लेकिन कायर नहीं। इससे पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शिखरचन्द पहाड़िया, राजकुमार कोठ्यारी, सुभाष चन्द जैन, महेश काला, राकेश छाबड़ा, मनीष बैद, विनोद जैन कोटखावदा, कमल बाबू जैन, आर. के. जैन (रेल्वे), राकेश गोधा, शैलेन्द्र शाह चीकूं, निर्मल कासलीवाल, अमरचन्द जैन दीवान, राजीव पाटनी ने पूज्य गुरुदेव सहित संघ में उपस्थित 60 पिच्छीधारी मुनिराजों एवं आर्यिका माताओं के समक्ष श्रीफल भेंट कर इस अभियान के लिए आशीर्वाद मांगा।
अध्यक्ष शिखरचन्द पहाड़िया एवं राजकुमार कोठ्यारी ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि सम्पूर्ण जैन समाज का कहना है कि अपने पवित्र स्थल को किसी भी कीमत पर पर्यटन क्षेत्र नहीं बनने देंगे क्योंकि पर्यटन स्थल बन जाने पर इस तीर्थस्थल पर खुलेआम मांस-मदिरा की दुकान खुलेंगी, पर्यटक स्वछंद विचरण करेंगे, जिससे क्षेत्र की पवित्रता, अस्मिता एवं सुरक्षा खतरे में पड़ जायेगी।
महामंत्री मनीष बैद ने बताया कि इसी कड़ी में रविवार 18 दिसम्बर, 2022 को सकल जैन समाज की दोपहर एक बजे भट्टारक जी की नसियां में अति आवश्यक बैठक आयोजित की गई है, जिसमें दिगम्बर एवं श्वेताम्बर जैन समाज की संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल होंगे।