श्री शान्तिनाथ दिगंबर जैन मन्दिर, सेक्टर 7, आवास विकास कॉलोनी, सिकंदरा में श्रुत पंचमी महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। आज श्री शान्तिनाथ भगवान एवं जिनवाणी माता का अभिषेक हुआ। पढ़िए राहुल जैन की रिपोर्ट…
आगरा। श्री शान्तिनाथ दिगंबर जैन मन्दिर, सेक्टर 7, आवास विकास कॉलोनी, सिकंदरा में श्रुत पंचमी महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। आज श्री शान्तिनाथ भगवान एवं जिनवाणी माता का अभिषेक हुआ। पंडित राकेश शास्त्री के सानिध्य में श्रुत स्कन्ध विधान हुआ। आचार्य श्री सौरभ सागर जी महाराज जी का पाद प्रक्षालन किया।
आचार्य श्री सौरभ सागर जी महाराज जी ने अपने प्रवचन में कहा कि श्रुत पंचमी में जिनवाणी मां की आराधना हर वर्ष करनी चाहिए, ये ही धर्म है। बुधवार को आचार्य श्री आगरा दिगम्बर जैन परिषद के प्रदीप जैन पी.एन.सी, जगदीश प्रसाद जैन, सुनील जैन ठेकेदार, मनोज जैन बाकलीवाल ने आचार्य श्री चातुर्मास हेतु निवेदन किया।
श्रद्धालु दिल्ली, मेरठ, जयपुर से भी चातुर्मास का निवेदन करने पहुंचे। इस मौके पर अध्यक्ष राजेश बैनाड़ा, मंत्री विजय जैन निमोरब, कोषाध्यक्ष मगन जैन, अखिल जैन, सतीश जैन, अनिल आदर्श जैन, सुशील जैन, हेमा जैन, राजेंद्र जैन, राकेश जैन पेंट, जितेश जैन, वैभव जैन, राहुल जैन, मोहित जैन, प्रशांत जैन, दीपक बैनाड़ा, आदिश जैन, विपुल जैन, सचिन जैन, अमित जैन तहसील, चन्दन जैन, विशाल जैन, मीडिया प्रभारी राहुल जैन एवं सकल जैन समाज मौजूद था।
Add Comment