विधानों वाले मंदिर के नाम से सुप्रसिद्ध मन्दिर जी श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर शालीमार एनक्लेव, कमला नगर में विधानों की श्रंखला में कार्तिक अष्टान्हिका महापर्व के अवसर पर 17 से 25 मार्च 2024 तक श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान का शुभारंभ भव्य रथयात्रा, घटयात्रा एवं ध्वजारोहण के साथ 17 मार्च को हुआ। पढ़िए शुभम जैन की रिपोर्ट…
आगरा। विधानों वाले मंदिर के नाम से सुप्रसिद्ध मन्दिर जी श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर शालीमार एनक्लेव, कमला नगर में विधानों की श्रंखला में कार्तिक अष्टान्हिका महापर्व के अवसर पर 17 से 25 मार्च 2024 तक श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान का शुभारंभ भव्य रथयात्रा, घटयात्रा एवं ध्वजारोहण के साथ 17 मार्च को हुआ। इस अवसर पर सर्वप्रथम भव्य रथयात्रा में मुख्य आकर्षण प्रथम बार रजतमय रथ पर सिद्ध प्रभु को विराजित कर घटयात्रा जुलूस के साथ रथयात्रा शालीमार एनक्लेव मन्दिर जी से प्रारंभ होकर कावेरी कुंज मैन मार्केट,से डी ब्लॉक रोड से होते हुए वापस मंदिर जी पूर्वी गेट पर आकर समापन हुआ।
जहां अभय कुमार जैन एवं प्रमिला जैन अजमेर द्वारा ध्वजारोहण किया गया। जिसके बाद आर्यिका श्री पूर्णमति माताजी की संघस्थ आगंतुक ब्रह्मचारिणी भारती दीदी एवं विधानाचार्य पंडित जिनेन्द्र शास्त्री जी द्वारा मंत्रोचारण के साथ पात्र शुद्धि एवं इंद्र सकलीकरण किया गया। इसके पश्चात मंत्र उच्चारण के साथ विधान का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर संगीतमय भक्ति में झूमते हुए प्रभु के समक्ष आठ अर्घ्य अर्पित किए। इस अवसर विधान के मुख्य पुण्यार्जक सौधर्म इंद्र–इंद्राणी बने राजकुमार गुड्डू एवं अनिता जैन ने आगरा नगर की समस्त जैन समाज से विधान में अधिक से अधिक संख्या में पधारकर पुण्यार्जन करने का आग्रह किया है।
इस वर्ष फाल्गुन अष्टान्हिका में विधान पुण्यार्जक बनने का सौभाग्य अशोक कुमार जैन, ऋषभ जैन, राजकुमार गुड्डू, पंकज जैन एवं समस्त दनगसिया परिवार राजाखेड़ा वालों प्राप्त हुआ। जिसमें समाज के गणमान्य श्रेष्ठियों के साथ मुख्य रूप से शांतिलाल जैन, प्रदीप जैन पीएनसी, निर्मल मोठ्या,राजेश जैन (गया वाले), राकेश जैन पर्देवाले, जगदीश प्रसाद जैन, राहुल अहिंसा, शैलेश जैन, राजू गोधा, संजू गोधा,अनिल अहिंसा, मुकेश रपरिया, शैलेंद्र रपरिया, एस बी जैन, राजकुमार जैन गुड्डू, अनिता जैन, श्रेय जैन, सोनल जैन, अनुराग जैन, अंकेश जैन, दीया जैन, सांश जैन, आशवी जैन के साथ समस्त ग्रेटर कमला नगर सकल जैन समाज के लोग मौजूद रहे। वहीं रथ यात्रा की व्यवस्था ज्ञानोदय क्लब आगरा ने संभाली।
Add Comment