समाचार

आचार्य श्री सौरभ सागर जी महाराज ससंघ का रहा मंगल सानिध्य : गुदड़ी मंसूर खां जैन मंदिर में हुआ श्री सम्मेद शिखर विधान का आयोजन


आचार्य श्री सौरभ सागर जी महाराज ससंघ के मंगल सानिध्य में प्रथम बार श्री सम्मेद शिखर विधान का आयोजन पत्तल गली स्थित गुदड़ी मंसूर खां के श्री शीतलनाथ दिगंबर जैन मंदिर में बड़े ही भक्ति भाव के साथ किया गया। पढ़िए शुभम जैन की विशेष रिपोर्ट…


आगरा। संस्कार प्रणेता आचार्य श्री सौरभ सागर जी महाराज ससंघ के मंगल सानिध्य में प्रथम बार श्री सम्मेद शिखर विधान का आयोजन पत्तल गली स्थित गुदड़ी मंसूर खां के श्री शीतलनाथ दिगंबर जैन मंदिर में बड़े ही भक्ति भाव के साथ किया गया। भक्तों ने विधानाचार्य जी के कुशल निर्देशन में मंत्रोच्चार के साथ प्रभु के समक्ष मण्डल पर अर्घ्य समर्पित कर विधान की मांगलिक क्रियाएं सम्पन्न कीं। विधान में मौजूद सभी भक्तों ने जैन भजनों पर प्रभु की भक्ति करते हुए नृत्य प्रस्तुत किया।

इस दौरान विधि-विधान से पूजा अर्चना कर रहे भक्तों की खुशी देखते ही बन रही थी। विधान के मध्य में आचार्यश्री ने भक्तों को मंगल प्रवचन देते हुए श्री सम्मेद शिखर जी की विधान की रचना का महत्व बताया। आचार्य श्री सौरभ सागर जी महाराज के सानिध्य में 18 मई को श्री नेमिनाथ दिगंबर जैन मंदिर कर्मयोगी एनक्लेव, कमला नगर में जैन धर्म के 16वें तीर्थंकर श्री 1008 भगवान शांतिनाथ का जन्म-तप- निर्वाण कल्याण महोत्सव प्रातः 8:00 बजे से मनाया जाएगा।

इस अवसर पर सुभाषचन्द जैन, राकेश पार्षद, सुदीप जैन, वीरेंद्र जैन, राजेंद्र जैन, सुरेश जैन, जितेंद्र जैन, शुभम जैन, मनोज गोधा, सुशीला जैन, कुसुम जैन, शशि जैन, सुनीता जैन, पूनम जैन सहित समस्त गुदड़ी मंसूर खां पत्तली गली के सकल जैन समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें