श्रमण संस्कृति के महामुनि श्री प्रमाण सागरजी महाराज ससंघ के सानिध्य में गुणायतन परिवार और सकल दिगंबर जैन समाज इंदौर द्वारा श्री भरत कुसुम मोदी का 1 जनवरी 2025 बुधवार को नागरिक अभिनंदन किया जा रहा है। यह हम सबके लिए गौरव और गर्व की बात है। पढ़िए डॉ. जैनेंद्र जैन, राजेश जैन दद्दू की एक रिपोर्ट…
इंदौर। सत्कार्य की सराहना और सत्पुरुष का वंदन, नमन एवं अभिनंदन भारतीय संस्कृति की परंपरा रही है। राष्ट्र, समाज, धर्म, संस्कृति एवं व्यक्ति पर उपकार करने वाले व्यक्तियों के यशोगान और अभिनंदन की कृतज्ञ परंपरा भारतीय शिष्ट समाज में चिरकाल से गुणग्रहिता एवं कृतज्ञता का जय घोष करती आई है। मोदी जी का सम्मान कृतज्ञता, श्रद्धा व सद्भावना का समारोह है, बधाई!
समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों की चिकित्सा एवं शिक्षा में सहायता की
हम सबके लिए आज नववर्ष का प्रथम दिन सौभाग्य का दिन है क्योंकि आज श्रावक शिरोमणी सर सेठ हुकुमचंद जी एवं लोक माता अहिल्या की धर्म नगरी इंदौर में धर्म, समाज, संस्कृति, तीर्थ एवं मंदिरों के उन्नयन के साथ समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों की चिकित्सा एवं शिक्षा सहायता के रूप में अर्थ सहयोग प्रदान करने वाले उदार हृदय, दानवीर उद्योगपति और समाजसेवी एवं सेवा की सुवास से महकते श्री भरत कुसुम मोदी का उनके द्वारा धर्म, समाज एवं संस्कृति हित में किए गए सत कार्यों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए श्रमण संस्कृति के महामुनिश्री प्रमाण सागरजी महाराज ससंघ के सानिध्य में गुणायतन परिवार और सकल दिगंबर जैन समाज इंदौर द्वारा 1 जनवरी 2025 बुधवार को नागरिक अभिनंदन किया जा रहा है। यह हम सबके लिए गौरव और गर्व की बात है।
यह अभिनंदन मोदी जी का नहीं बल्कि उस व्यक्तित्व का है जिसकी सोच में अर्जन के साथ विसर्जन का भाव है और जो समाज की खुशहाली और धर्म, समाज, संस्कृति एवं मानव सेवा के प्रति समर्पित रहते हुए जीवन के एवरेस्ट पर चढ़ते हुए अपनी कीर्ति ध्वजा फहरा रहे हैं। इस अवसर पर हम श्री भरत-कुसुम मोदी जी के सुदीर्घ जीवन की मंगल कामना करते हुए भावना भातें हैं कि आप हमेशा स्वस्थ, व्यस्त, मस्त एवं समाज सेवा में सक्रिय रहें, खुश रहें, खुशहाल रहें।
Add Comment