नववर्ष की पावन बेला में वर्धमान युवा मंडल कलाकुंज द्वारा आगरा के मारुति स्टेट स्थित श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर कलाकुंज में श्री भक्तामर स्त्रोत पाठ का किया गया। यहाँ भी हजारों की संख्या में भक्तगण पहँुचे। पढ़िए आगरा की पूरी खबर…
आगरा। नववर्ष की पावन बेला में वर्धमान युवा मंडल कलाकुंज द्वारा आगरा के मारुति स्टेट स्थित श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर कलाकुंज में श्री भक्तामर स्त्रोत पाठ का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ सानंद संपन्न किया गया।
श्रीजी के समक्ष 48 काव्यों का वाचन
जिसमें वर्धमान युवा मंडल के सदस्यों एवं भक्तों ने पंडित विवेक जैन शास्त्री के कुशल निर्देशन में 48 काव्यों का वाचन कर श्रीजी के समक्ष 48 दीपक अर्पित किए। इसके बाद सभी भक्तों ने 48 दीपकों से प्रभु की मंगल आरती भी की गई।
विशेष उपस्थिति रही
प्रचार प्रभारी शुभम जैन ने बताया कि इस अवसर पर सीए दीपांशु जैन राहुल जैन, पीयूष जैन,विकास जैन संजय जैन, दीपक जैन, युवराज जैन, विकास जैन, रोहित जैन, आर्जव जैन, समस्त वर्धमान युवा मंडल के सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
Add Comment