समाचार

देवी अहिल्या विस्तार सम्मान से श्री अक्षय कासलीवाल सम्मानितः जैन समाज हुआ गौरवांवित


दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप जीनियस, ग्रेटर विजयनगर के संरक्षक अक्षय कासलीवाल, देवी अहिल्या विस्तार सम्मान, मध्यप्रदेश शासन के द्वारा माननीय उप-मुख्यमंत्री कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने होटल शेरेटन में अपने कर कमलों से सम्मानित किया। पढ़िए इंदौर से राजेश जैन दद्दू की यह पूरी खबर…


इंदौर। दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप जीनियस, ग्रेटर विजयनगर, के संरक्षक प्रसिद्ध युवा समाजसेवी, भारतीय जीवन बीमा निगम के अभिकर्ता पर दुःख कातर मानव सेवा में सदा अग्रणी एवं दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के द्वारा सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष के अवार्ड से सम्मानित, अक्षय कासलीवाल, देवी अहिल्या विस्तार सम्मान, मध्यप्रदेश शासन के द्वारा माननीय उप-मुख्यमंत्री जगदीश देवडा एवं कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, स्वप्निल कोठरी ने होटल शेरेटन में सम्मानित किया।

जैन समाज भी गौरवान्वित हुआ 

अक्षय कासलीवाल के सम्मानित होने पर दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन एवं जैन समाज भी गौरवान्वित हुआ। अक्षय कासलीवाल को सर्वाेच्च सम्मान प्राप्त करने की फेडरेशन की राष्ट्रीय शिरोमणि संरक्षिका पुष्पा कासलीवाल फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेन्द्र कांसल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी अमित कासलीवाल, डॉ जैनेन्द्र जैन, सुशील पांड्या, हंसमुख गांधी, टीके वेद, एमके जैन, संजय कासलीवाल आदि समाजजन ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी और कहा कि आप इसी तरह उत्तरोत्तर प्रगति पथ पर आगे बढ़ते हुए समाज को गौरवांवित करते रहे।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
4
+1
1
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें