प्रथम तीर्थंकर श्री 1008 ऋषभ देव जी (आदिनाथ भगवान जी) का जन्म एवं तप कल्याणक महोत्सव 23 मार्च को शिवपुरी में मनाया जाएगा। इस अवसर पर 111 मंडल के साथ 48 दीपकों से भक्तामर आराधना की जाएगी। धर्म प्रभावना रैली भी निकाली जाएगी। कार्यक्रम के लिए समिति का गठन किया गया है। शिवपुरी से पढ़िए मनोज जैन नायक की यह खबर…
शिवपुरी। जैन धर्म के प्रवर्तक प्रथम तीर्थंकर श्री 1008 ऋषभ देव जी (आदिनाथ भगवान जी) का जन्म एवं तप कल्याणक महोत्सव 23 मार्च को देश में धार्मिक उल्लास से मनाया जा रहा है। राष्ट्रीय जिन शासन एकता संघ की ओर से वरिष्ठ समाजसेवी महेंद्र जैन भैयन ने बताया कि यह महोत्सव आचार्य श्री विद्यासागरजी महाराज, आचार्य श्री समय सागर जी महाराज, मुनिश्री सुधा सागर जी महाराज की प्रेरणा एवं मुनि श्री मंगलानंद जी महाराज, मुनि श्री मंगल सागर जी महाराज के सानिध्य तथा बाल ब्रह्मचारी भैया मनोज लल्लन जबलपुर, बाल ब्रह्मचारी भैया डॉ. नीलेश जैन के निर्देशन में किया जा रहा है।
प्रभावना रैली का निकाली जाएगी
महोत्सव के तहत श्री आदिनाथ जिनालय शिवपुरी पर मुनि द्वय के सानिध्य में सुबह अभिषेक पूजन एवं 8.30 से मंगल प्रवचन के बाद 9:30 बजे से दोपहिया वाहनों से धर्म प्रभावना रैली का निकाली जाएगी। यह श्री आदिनाथ जिनालय से प्रारंभ होकर श्री पार्श्वनाथ जिनालय पुरानी शिवपुरी होकर, गुरुद्वारा रोड, श्री छत्री जैन मंदिर, माधव चौक, गांधी चौक, सदर बाजार, श्री चंद्रप्रभु जिनालय, कस्टम गेट, कोतवाली रोड़, भगवान् महावीर स्वामी कीर्ति स्तंभ,भगवान् महावीर स्वामी मार्ग, कोर्ट रोड़, श्री पार्श्वनाथ श्वेतांबर् जैन कांच मंदिर, गाँधी चौक, माधव चौक होते हुए श्री महावीर जिनालय महल कॉलोनी शिवपुरी पर पहुंचेगी। यहां पर ध्वजारोहण के साथ इसका समापन होगा। दोपहर में श्री आदिनाथ जिनालय पर मरुदेवी एवं अन्य सभी महिला मंडलों द्वारा बधाइयां एवं भजनों का कार्यक्रम होगा।
111 मंडलों पर 48 दीपकों से होगी आराधना
कार्यक्रम के बारे में राष्ट्रीय जिन शासन एकता संघ शिवपुरी के संयोजक चौधरी हरिओम ने बताया कि यह संपूर्ण कार्यक्रम सकल जैन समाज एवं महिला पुरूष एवं युवा संगठनों के सहयोग से शिवपुरी में पहली बार वृहद स्तर पर किया जा रहा है। 23 मार्च को ही रात्रि में ठीक 7 बजे से हनुमान पुल के पास माधव चौक शिवपुरी पर शिवपुरी में प्रथम बार 111 मंडलों पर 48 दीपकों से देवादिदेव प्रथम तीर्थंकर श्री 1008 ऋषभ देव जी ( आदिनाथ भगवान) की आराधना भक्तामर पाठ से की जाएगी।
समिति का किया गठन
इस कार्यक्रम के लिए जैन समाज शिवपुरी एवं राष्ट्रीय जिन शासन एकता संघ शाखा शिवपुरी की एक समिति का गठन किया गया है। जिसमें काकाजी चंद्रसेन जैन (गंजवाले), पं. सुगन चंद जैन (अमोल वाले), पं.राजकुमार जैन राज इलेक्ट्रिकल्स, सूरज जैन सदर बाजार, विजय जैन कस्वाथाना वाले, वायके जैन, श्री राम कॉलोनी, दिनेश जैन कल्लू भैया, इंजीनियर संतोष जैन, पं ऋषभ जैन, महेन्द्र जैन भैयन, अमित जैन जड़ी बूटी वाले, अनुराग जैन पटवारी, अतुल जैन चौधरी, धर्मेंद्र जैन पुलक चेतना मंच, राकेश जैन, ऋषभ जैन एलआईसी, मनोज जैन प्रधान, चितरंजन जैन, राजेश जैन प्रेम स्वीट्स, चौधरी अरविंद जैन, अर्चित जैन यूटीआई, अंजू जैन को व्यवस्था समिति में लिया गया है।
दीप अर्चना के लिए नाम लिखवाएं
जो भी महानुभाव एवं साधर्मीजन दीप अर्चना कार्यक्रम में शामिल होकर धर्मलाभ प्राप्त करना चाहते हैं, उनसे विनम्र निवेदन है कि अपने नाम समिति के लोगों के पास लिखाकर या राशि जमा कर आप अपना स्थान सुरक्षित कर सकते हैं। 111 मण्डल पूरे बुक होने पर बुकिंग बंद कर दी जाएंगे। सभी से आग्रह है कि इस कार्यक्रम की सूचना अधिक से अधिक साधर्मीजनों तक पहुंचाकर उन्हें भी इस कार्यक्रम में शामिल करने के प्रयास करें।
Add Comment