समाचार

श्री 1008 भक्तामर दीप महाअर्चना: पीर कल्याणी नसिया जी में हुआ आयोजन


आगरा के मोतीलाल नेहरू रोड स्थित श्री नेमिनाथ दिगंबर जैन मदिर अतिशय क्षेत्र पीर कल्याणी नसिया जी में 11 जनवरी को गणिनी आर्यिका श्री आर्षमति माताजी ससंघ के मंगल सानिध्य एवं आगरा दिगंबर जैन परिषद के तत्वावधान में श्री 1008 भक्तामर दीप महाअर्चना का आयोजन बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ किया गया।पढ़िए शुभम जैन की रिपोर्ट।


आगरा । 11 जनवरी को आगरा के मोतीलाल नेहरू रोड स्थित श्री नेमिनाथ दिगंबर जैन मदिर अतिशय क्षेत्र पीर कल्याणी नसिया जी में गणिनी आर्यिका श्री आर्षमति माताजी ससंघ के मंगल सानिध्य एवं आगरा दिगंबर जैन परिषद के तत्वावधान में श्री 1008 भक्तामर दीप महाअर्चना का आयोजन बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ किया गया| महाअर्चना का शुभारंभ में सबसे पहले सौभाग्यशाली भक्तों ने मूलनयाक भगवान नेमिनाथ एवं सभी प्रतिमाओं का जिन अभिषेक एवं वृहद शांतिधारा के साथ किया, इसके बाद भक्तों ने गुरुमां के सानिध्य एवं विधानाचार्य सौरभ जैन शास्त्री के कुशल निर्देशन में 48 काव्यों का वाचनकर 48 परिवारों द्वारा 48 मांडले पर 48 दीपक अर्पित कर श्री भक्तमर दीप महाअर्चना की मांगलिक क्रियाएं संपन्न की ।

मंगल प्रवास का किया निवेदन 

महाअर्चना में मौजूद सभी भक्तों ने संगीतकार के मधुर भजनों पर श्रीजी के प्रति नृत्य किया । इस दौरान देवनगर सकल जैन समाज ने गणिनी आर्यिकाश्री आर्षमति माताजी के समक्ष श्रीफल भेटंकर श्री चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर देवनगर में मंगल प्रवास के लिए निवेदन किया । इस अवसर पर आयोजक कमेटी ने देवनगर से पधारे भक्तों का माला पहनकर स्वागत सम्मान किया । महाअर्चना के समापन पर सभी 48 परिवारों द्वारा 48 दीपकों से संगीतमय श्रीजी की मंगल आरती की ।

ये रहे मौजूद 

इस अवसर पर आगरा दिगंबर जैन परिषद के महामंत्री सुनील जैन ठेकेदार, सुशील जैन,सतीशचन्द्र जैन,सुनील जैन काका,सुनील जैन,राजकुमार गुड्डू,अवनी जैन,मीडिया प्रभारी शुभम जैन,दीपा जैन,समस्त आगरा सकल जैन समाज के लोग बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए ।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
4
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

You cannot copy content of this page

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें