समाचार

जैन समाज में खुशी की लहर: श्रेयांशी जैन और अक्षत जैन ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता प्राप्त की       


लखनऊ निवासी सीमा-राजेश जैन की सुपुत्री श्रेयांसी जैन ने संघ लोक सेवा आयोग की प्रशासनिक सेवा की परीक्षा में 302वीं रैंक हासिल कर सफलता प्राप्त की है। वहीं टीकमगढ़ निवासी अक्षत जैन ने भी संघ लोक सेवा आयोग में सफलता प्राप्त कर समाज एवं नगर का नाम रोशन किया है। पढ़िए यह विशेष रिपोर्ट…


टीकमगढ़। लखनऊ निवासी सीमा-राजेश जैन की सुपुत्री श्रेयांसी जैन ने संघ लोक सेवा आयोग की प्रशासनिक सेवा की परीक्षा में 302वीं रैंक हासिल कर सफलता प्राप्त की है। श्रेयांसी जैन ने सीमित संसाधनों में रहकर काफी मेहनत की और यह मुकाम प्राप्त किया है। उन्होंने इस सफलता का श्रेय अपने आध्यात्मिक गुरु जगतपूज्य मुनिपुंगव सुधासागर महाराज एवं अपने माता-पिता को दिया है।

उन्होंने बताया कि वह आगे प्रशासनिक अधिकारी बनकर जनसेवा करना चाहती हैं और नागरिकों की हरसंभव मदद करेंगी। उनकी सफलता पर उनके नाना हुकुमचंद ककडारी, ललितपुर एवं सतीश सिंघई ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कींं। वहीं टीकमगढ़ निवासी अक्षत जैन ने भी संघ लोक सेवा आयोग में सफलता प्राप्त कर समाज एवं नगर का नाम रोशन किया है।

अक्षत जैन के पिता प्रदीप जैन मूलतः उप्र के साढूमर, ललितपुर के निवासी हैं और वर्तमान में शासकीय विद्यालय टीकमगढ़ में प्रवक्ता हैंऔर माता माया जैन शिक्षिका हैं। पिता के दिशा-निर्देश में अक्षत जैन ने यह मुकाम प्राप्त किया है। बता दें कि अक्षय जैन वर्तमान में निवाड़ी, मप्र में फॉरेस्ट अधिकारी पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय गुरु और माता-पिता को दिया। उनकी सफलता पर टीकमगढ़ एवं उनके ननिहाल मड़ावरा में खुशी का माहौल है।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
3
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें