समाधिस्थ आचार्य श्री वासु पूज्य सागरजी ऋषिराज के पट्टशिष्य पाडवा गांव मे जन्मे आचार्य श्रेय सागर महाराज ससंघ ने सागवाड़ा नगर के सभी जिनालयों के दर्शन किये। पढ़िए सागवाडा की यह पूरी खबर…
सागवाडा। समाधिस्थ आचार्य श्री वासुपूज्य सागरजी ऋषिराज के पट्टशिष्य पाडवा गांव मे जन्मे आचार्य श्रेय सागर महाराज ससंघ ने सोमवार को प्रातः सागवाड़ा नगर के सभी जिनालयों के दर्शन किये। समाज के प्रतिष्ठाचार्य विनोद पगारिया विरल ने बताया कि आचार्य श्रेय सागरजी महाराज संघस्थ मुनि सुदर्शन सागरजी, गणिनी आर्यिका श्रेयमति माताजी, आर्यिका श्रेष्ठमति माताजी, ब्रह्मचारिणी हरिप्रिया दीदी व नेहल दीदी के साथ श्री विमलनाथ दिगम्बर जैन मंदिर पुनर्वास कॉलोनी से पद विहार कर सागवाडा पहुँचे। जहॉ ससंघ श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन सेठो का मंदिर, गांधियों का मंदिर, सोनियों का मंदिर, जूना मंदिर, चन्द्रप्रभु मंदिर, पगल्याजी जल मंदिर एवं योगिन्द्रगिरी के दर्शन किये एवं मंदिर के इतिहास के बारे मे जानकारी ली।
आचार्य का पाद प्रक्षालन किया
इस अवसर पर प्रतिष्ठाचार्य पगारिया, दिनेश जांगा, सेठ महेश नोगमिया, ट्रस्टी संतोष खोडनिया, दिनेश मेहता, हेमन्त फलेजिया, सुरेश विरदावत शरद बोबडा सहित अनेक श्रद्धालुओं ने उपस्थित होकर आचार्य का पाद प्रक्षालन किया।
पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव मे शिरकत
ज्ञातव्य है कि आचार्य श्रेय सागरजी महाराज अपनी जन्म भूमि पाडवा मे आयोजित होने वाले पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव मे भाग लेने हेतु पाडवा विहार कर रहे है। जहा बुधवार को पाडवा मे चतुर्थ पट्टधीश आचार्य सुनील सागरजी महाराज विशाल संघ के साथ मिलन होगा
Add Comment