समाचार

मुनिवर 108 अजित सागर ससंघ का मंगल प्रवेश रविवार को श्री महावीरजी में

मुनिवर 108 अजित सागर ससंघ का मंगल प्रवेश रविवार को श्री महावीरजी में –
श्रीं महावीर जी तीर्थ वंदना का होगा समापन

श्री महावीरजी/ शिरोमणि आचार्य विद्यासागर महाराज के आज्ञानुवर्ती शिष्य मुनि अजित सागर महाराज ससंघ का मंगल प्रवेश रविवार को श्री महावीरजी में होगा। श्री विद्यासागर यात्रा संघ जयपुर के मुख्य संयोजक मनीष चौधरी एवं भगवान महावीर मस्तकाभिषेक महोत्सव समिति के प्रचार संयोजक विनोद जैन ‘कोटखावदा ‘ने बताया कि मुरैना के टिकटोली अतिशय क्षेत्र मंदिर से श्री महावीरजी तीर्थ वंदना 21 नवंबर को प्रारंभ हुई थी जो 27 को श्री महावीरजी पहुंच कर सम्पन्न होगी।

मुनिराज अजित सागर के साथ ऐलक दयासागर और ऐलक विवेकानंद सागर महाराज का पद विहार सैकड़ों श्रावको के साथ श्री महावीर जी की ओर चल रहा है ।

मुनि श्री राजस्थान प्रांत में प्रथम बार आ रहें हैं।

श्री महावीरजी में श्रीं महावीर जी तीर्थ वंदना यात्रा का स्वागत अभिनंदन किया जाएगा और इस अवसर पर सैकड़ों श्रावकों के साथ श्री महावीरजी अतिशय क्षेत्र कमेटी मुनि श्री को विशाल जुलूस के साथ मंगल प्रवेश कराएगी।
इस मौके पर जयपुर , मुरैना सहित अन्य स्थानों से मुनिवर के प्रवेश में शामिल होने काफी संख्या में श्रद्धालु श्री महावीरजी पहुंचेंगे ।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें