श्रीमहावीरजी महामस्तकाभिषेक समाचार

श्रीमहावीरजी महामस्तकाभिषेक समारोह के फोल्डर का विमोचन

 

इंदौर। अतिशय क्षेत्र श्रीमहावीरजी मैं 24 नवम्बर से 4 दिसम्बर 2022 तक होने वाले पंचकल्याणक एवं महामस्तकाभिषेक समारोह के जन मंगल कलश फोल्डर का विमोचन शुक्रवार को मुनि श्री आदित्य सागर जी महाराज के सान्निध्य में समोसरण मंदिर, कंचन बाग में पंडित श्री रतनलालजी शास्त्री, उद्योगपति श्री आजाद जी जैन, श्री कैलाश जी वेद (पूर्व चीफ़ इंजीनियर), श्री अरुण सेठी ट्रस्टी, श्री धर्मेंद्र पाटनी उद्योगपति, श्री अशोक जी खासगिवाला प्रसिद्ध चार्टर्ड एकाउंटेंट एवं हंसमुख जैन गांधी समन्वयक मध्य भारत कलश आवंटन समिति ने किया।
पंचकल्याणक एवं महामस्तकाभिषेक समारोह राजस्थान स्थित श्रीमहावीरजी में वात्सल्य वारिधि आचार्य श्री वर्धमान सागर जी के पावन सान्निध्य में संपन्न होगा। समारोह में देश- विदेश से हजारों की संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित होंगे।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें