श्रीजी की शोभायात्रा एवं कलशाभिषेक महोत्सव 18 को
मुरैना @ मनोज नायक । मुरैना के श्री नसियां जी जैन मंदिर में वार्षिक कलशाभिषेक एवं श्रीजी की शोभायात्रा महोत्सव रविवार 18 सितम्बर को मनाया जाएगा।
दशलक्षण धर्म (पर्युषण पर्व) के समापन पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री महावीर दिगम्बर जैन नसियां जी मन्दिर, अम्बाह रोड मुरेना में श्री 1008 जिनेन्द्र प्रभु के कलशाभिषेक का महोत्सव मनाया जाएगा ।
रविवार 18 सितम्बर को दोपहर एक बजे श्री जिनेन्द्र प्रभु को पालकी में विराजमान कर भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। श्रीजी की शोभायात्रा नसियां जी मन्दिर से प्रारंभ होकर जैन बगीची, पुल तिराहा, अम्बाह रोड से होती हुई श्री नसियां जी मन्दिर पहुँचेगी । नसियां जी मन्दिर में शाम चार बजे इंद्रों द्वारा श्री जिनेन्द्र प्रभु का कलशाभिषेक किया जाएगा ।
कार्यक्रम के पश्चात उपस्थित सभी साधर्मी बन्धुओं के लिए सकल जैन समाज मुरैना के सहयोग से सामूहिक भोजन की व्यवस्था रखी गई है।