श्री दिगंबर जैन अम्बिकापुरी परमहंस नगर धार्मिक न्यास में 10008 श्री मजजिनेन्द्र पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव 20 से 24 मई तक जनशक्ति नगर 60फीट मेन रोड़ एयरपोर्ट रोड पर आयोजित होगा। पढ़िए राजेश जैन दद्दू की रिपोर्ट…
इंदौर। श्री दिगंबर जैन अम्बिकापुरी परमहंस नगर धार्मिक न्यास में 10008 श्री मजजिनेन्द्र पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव 20 से 24 मई तक जनशक्ति नगर 60फीट मेन रोड़ एयरपोर्ट रोड पर आयोजित होगा। श्री जिनबिम्ब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव की पत्रिका का विमोचन आचार्य श्री विशुद्ध सागर महाराज के आशीर्वाद से त्रय मुनि राज श्री आदित्य सागर, अप्रमित सागर, सहज सागर महाराज के संसघ सानिध्य में मंगलवार को रामाशाह मंदिर मल्हारगंज में हुआ।
इस अवसर पर दिगंबर जैन समाज समाजिक सांसद के अध्यक्ष राजकुमार पाटोदी, मंत्री डॉ जैनेन्द्र जैन, विजेन्द्र सोगानी डॉ अभिषेक सेठी, सुनील गंगवाल, टोनी गंगवाल,संदीप्त सांवला, राजेश कानूनगो, हंसमुख गांधी, पंडित प्रवर नितिन झांझरी उपस्थित थे।
Add Comment