समाचार

श्री 105 अर्हम श्री माताजी ससंघ के मंगल सान्निध्य में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया

न्यूज सौजन्य-शुभम जैन

आगरा। श्री 1008 महावीर दिगम्बर जैन मंदिर, कमला नगर आगरा में परम पूज्यनीय आर्यिका श्री 105 अर्हम श्री माताजी ससंघ के मंगल सान्निध्य में अर्हम वर्षायोग समिति के सहयोग से आज सोमवार को 75वां आजादी का अमृत महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ चित्र अनावरण एवं दीपप्रज्जवलन के साथ हुआ। इस अवसर पर भक्तों ने माताजी का पाद प्रक्षालन एवं श्रीफल भेंटकर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद मंगलाचरण किया गया। ‘जहां डाल- डाल पर सोने की चिड़िया’, ‘हर घर तिरंगा’ जैसे सुंदर मीठे गाने शशि पाटनी जी ने गाकर जनसमुदाय को भाव-विभोर कर दिया। ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को भी बहुत सुंदर गीत के माध्यम से दर्शाया गया। छोटे- छोटे बच्चों द्वारा मनमोहक देशभक्ति के गानों पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किए गए। मुख्य अतिथि पीएनसी इन्फ्राटेक के सीएमडी प्रदीप जैन पीएनसी थे। झंडारोहण समस्त कमेटी के सहयोग से किया गया।
इस अवसर पर माताजी ने अपने उद्बोधन में कहा कि महात्मा गांधीजी ने महावीर के सूत्र ‘अहिंसा परमो धर्मः’ व ‘सत्यमेव जयते’ को अपनाकर हमें आजादी दिलवाई। इसी महावीर के सूत्र को अपनाकर हम अपनी आत्मा की आजादी भी प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन मनोज बाकलीवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष जगदीश प्रसाद जैन, महामंत्री मनोज जैन, मंत्री अनिल जैन रईस अर्थसंयोजक नरेश लुहाड़िया, मुख्य संयोजक अनिल जैन एफसीआई, राकेश जैन बजाज,सुभाष जैन (बंटी),पारस जैन, हरीशचंद जैन नायक, राजकुमार जैन, राजकुमार गुड्डू, अंकेश जैन,मीडिया प्रभारी शुभम जैन, समकित जैन समेत कमला नगर जैन समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0

About the author

प्रकाश श्रीवास्तव

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें