समाचार

श्रमण संस्कृति संस्कार शिक्षण शिविर प्रारम्भ: 70 बच्चों ने शिविर में भाग लिया


श्री दिगंबर जैन श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर के अंतर्गत संचालित श्रमण संस्कृति संस्कार शिक्षण शिविर श्री दिगम्बर जैन महिला महासमिति राजस्थान अंचल के तत्वावधान में 15 से 25 मई तक धार्मिक शिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। पढ़िए मनोज जैन की एक रिपोर्ट…


जयपुर। श्री दिगंबर जैन श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर के अंतर्गत संचालित श्रमण संस्कृति संस्कार शिक्षण शिविर श्री दिगम्बर जैन महिला महासमिति राजस्थान अंचल के तत्वावधान में 15 से 25 मई तक श्री दिगम्बर जैन मंदिर, गायत्री नगर, महारानी फार्म, जयपुर में धार्मिक शिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर दीप प्रज्वलन मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष कैलाश छाबड़ा, मंत्री राजेश बोहरा, उपाध्यक्ष

अरुण शाह, अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन युवा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन जयपुर, पुलक मंच की राष्ट्रीय महामंत्री बीना टोंग्या के द्वारा किया गया। तत्पश्चात मंगलाचरण कर शिविर का शुभारम्भ हुआ।

शिविर की मुख्य संयोजक मंजू जैन (सेवावाले) ने अतिथियों का स्वागत किया। अध्यापिका अनीता बड़जात्या, प्रमिला जैन, भावना झांझरी, विजय लक्ष्मी पाण्डया, साक्षी सोनी, विमला जैन, किरण बिल्टीवाला का भी माला पहनाकर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम का संचालन अनिता बडजात्या ने किया। उन्होंने बताया कि शिविर में 70 बच्चों व 10 महिला-पुरुषों ने भाग लिया। बच्चों को बाल बोध भाग प्रथम, द्वितीय व तृतीय का प्रशिक्षण एवम बड़ों को छहढाला पढ़ाया जा रहा है। शिक्षण शिविर में बच्चो को प्रोत्साहन स्वरूप गिफ्ट वितरण अनिल, अनीता पोल्याका द्वारा किया गया।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
1
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें