समाचार

सम्मेद शिखर पहुंचाई गईं 100 प्रतिमाएं

झुमरीतिलैया.राजकुमार अजमेरा । समवशरण कल्पद्रुम महामंडल विधान विश्व शांति महायज्ञ संपन्न होने के बाद श्री दिगम्बर जैन समाज के भक्तजनों के द्वारा सम्मेद शिखर से लाई गई भगवान की 100 प्रतिमाओं को पहुंचाया गया। ये सभी प्रतिमाएं 25 समवशरण की गंध कुटी में लगाई गई थीं। समाजसेवी सुरेश झांझरी के साथ कई भक्तजन उनके साथ सम्मेदशिखर जी गए, जहां सभी प्रतिमाओं का अभिषेक और शांतिधारा मधुबन में विराजमान कई महाराज एवं आर्यिका संघ के सानिध्य में किया गया।

इसके साथ ही जैन धर्म के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ पारसनाथ पर्वत पर मौन पूर्वक सिंहनिष्कडित व्रत करने वाले विश्व के प्रथम आचार्य श्री अन्तर्मना आचार्य श्री 108 परम पूज्य प्रसन्न सागर जी महाराज की मौन साधना 28 जनवरी 2023 तक चलेगी। 496 उपवास और 61 दिन आहार ग्रहण करने वाले गुरुदेव के मंगल आशीर्वाद और परम पूज्य मुनि 108 पीयूष सागर जी महाराज के निर्देशन में पूरे सम्मेदशिखर जी के मंदिर में ध्वज लगाया।

पारसनाथ पहाड़ के स्वर्ण भद्र टोंक में विराजमान आचार्य श्री प्रसन्न सागर जी गुरुदेव के आशीर्वाद से पूरे सम्मेद शिखर जी के मंदिर में ध्वज लगाए जाएंगे। इसी क्रम में उनके आशीर्वाद से बीसपंथी कोठी बगीचा मंदिर में 13 अक्टूबर से जैन ध्वज लगाने का कार्य प्रारंभ कोडरमा के समाजसेवी सुरेश झांझरी, मनीष सेठी, राज कुमार अजमेरा, अजय सेठी, अंकित ठोल्या, कमल सेठी, सुरेश सेठी, सौरभ छाबड़ा आदि ने किया। ये जानकारी कोडरमा मीडिया प्रभारी राज कुमार अजमेरा और नवीन जैन ने दी।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें