इंदौर (राजेश जैन दद्दू) । प. पूज्य आचार्य श्री 108 विशुद्ध सागर जी मुनिराज के परम प्रभावक शिष्य प. पूज्य मुनि श्री 108 आदित्य सागर जी मुनिराज द्वारा इंदौर से श्री सम्मेद शिखर जी के संरक्षण व पवित्रता के लिए समाज, विशेषरूप से युवाओं से आह्वान किया और कहा कि युवाओं को एक होकर शिखर जी बचाना है।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
दिगंबर जैन समाज सामाजिक सांसद युवा प्रकोष्ठ प्रवक्ता राजेश जैन ने कहा कि हम अपना शिखर जी लेकर रहेंगे, चाहे हमारे प्राण भी तीर्थ रक्षा के लिए चले जाएं, उसकी भी परवाह नहीं है। झारखण्ड सरकार की अनुसंशा पर केंद्रीय वन मंत्रालय द्वारा ‘पारसनाथ पर्वतराज’ को वन्य जीव अभयारण्य का एक भाग घोषित कर इको सेंसिटिव जोन में यहां पर्यावरण पर्यटन व गैर धार्मिक गतिविधियों की अनुमति देना जैन समाज स्वीकार नहीं करेगा।
आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
+1
+1