समाचार

झुमरीतिलैया में सम्मेद शिखर पर केन्द्रीय मंत्री को ज्ञापन: केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री ने दिया भावनाओं के अनुरुप फैसले का आश्वासन दिया

राजकुमार अजमेरा-  झारखंड के पारसनाथ सम्मेद शिखर पर्वत की उत्पन्न समस्या के समाधान की बात कही गई । जैन समाज के मंत्री ललित सेठी राष्ट्रपति पुरस्कार सम्मानित समाजसेवी सुरेश झाझंरी, पूर्व अध्यक्ष सुशील छाबड़ा, निवर्तमान पार्षद पिंकी जैन ने संयुक्त रूप से यह ज्ञापन पत्र केंद्रीय मंत्री को दिया ।

इस मौके पर सुरेश झाझंरी ने कहा कि झारखंड पारसनाथ का सम्मेद शिखर पर्वत जैन धर्म का सर्वोच्च तीर्थ स्थल है । पूरे भारतवर्ष के करोड़ों जैन धर्मावलंबियों की आस्था और भावना इससे जुड़ी हुई है । इसलिए सरकार इस क्षेत्र को पर्यटन क्षेत्र घोषित नहीं कर के पवित्र जैन अहिंसक तीर्थ क्षेत्र घोषित करें ।

पर्यटन क्षेत्र घोषित करने से लोगों की आस्था और भावना पर ठेस पहुंचेगी । तीर्थ क्षेत्र में लोग मौज-मस्ती, और धार्मिक आस्था के विपरीत में कार्य करने लगेंगे । पूरे भारतवर्ष के जैन समाज सरकार के इस निर्णय से आहत हैं और अपने-अपने क्षेत्रों में मौन जुलूस और अहिंसा पूर्वक प्रदर्शन कर इस निर्णय को वापस लेने की अपील कर रहे हैं ।

केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री ने दिया आश्वासन

केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री माननीय अन्नपूर्णा देवी जी ने समाज के लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि सम्मेद शिखर पर्वत पर्यटन क्षेत्र नहीं पवित्र अहिंसक जैन तीर्थ क्षेत्र बने इस मुद्दे पर मैं सरकार और वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से बात करूंगी और समस्या के समाधान के लिए काम करूंगी यह सभी जानकारी जैन समाज के मीडिया प्रभारी नवीन जैन राजकुमार अजमेरा ने दी ।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें