देश के प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र भास्कर द्वारा प्रवर्तित वुमन अचीवर्स अवार्ड 2024 के लिए सम्मानित महिला प्रतिभाओं में कुमारी शेलीना कासलीवाल (सुपुत्री निर्मला प्रकाश कासलीवाल केपीके ट्रेडर्स) भी चयनित हुई हैं।पढ़िए राजेश जैन दद्दू की एक रिपोर्ट…
इंदौर। देश के प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र भास्कर द्वारा प्रवर्तित वुमन अचीवर्स अवार्ड 2024 के लिए सम्मानित महिला प्रतिभाओं में हमारी नातिन कुमारी शेलीना कासलीवाल (सुपुत्री निर्मला प्रकाश कासलीवाल केपीके ट्रेडर्स) भी चयनित हुई है। शेलीना संप्रति मेकिन लैबोरेट्रीज प्राइवेट लिमिटेड इंदौर में असिस्टेंट मैनेजर के रूप में कार्यरत है। शेलीना की इस उपलब्धि पर समाज जन गर्व का अनुभव करते हैं। इस उपलक्ष्य में हम शेलीना को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए भावना भाते हैं कि वह अपने सक्रिय जीवन में अपने व्यक्तित्व और कृतित्व से भास्कर के इस स्लोगन को सार्थक करे कि जो ना हारी वो है नारी।
यही शुभकामनाएं हैं कि भविष्य में भी तुम्हारी यश कीर्ति चक्रवृद्धि ब्याज की गति से निरंतर द्विगुणित होती रहे। तुम सदा स्वस्थ रहो, प्रसन्न रहो। इन्हीं शुभकामनाओं के साथ डॉ. जैनेन्द्र जैन, आजाद जैन, अमित कासलीवाल, हंसमुख गांधी, टीके वेद, सुशील पांड्या, प्रदीप बडजात्या, जेनेश झांझरी, राजीव जैन, भूपेंद्र जैन, कमल जैन, पवन मोदी, सक्षम जैन, फेडरेशन की राष्ट्रीय शिरोमणि संरक्षिका पुष्पा कासलीवाल, परवार समाज महिला संगठन की अध्यक्ष श्रीमती मुक्ता जैन, सारिका जैन, सविता मोदी, साक्षी बडजात्या आदि ने बधाई दी।
Add Comment