समाचार

समाज की मदद के लिए प्रयास: शाश्वत ट्रस्ट मधुबन ने 360 जरूरतमंदों को वितरित किए कम्बल

सम्मेदशिखर जी (राजकुमार अजमेरा)। तीर्थस्थल श्री सम्मेदशिखरजी में श्री दिगम्बर जैन शाश्वत तीर्थराज सम्मेदशिखर ट्रस्ट की ओर से निहारिका धर्मशाला में श्री सम्मेदशिखरजी के आस-पास क्षेत्रों के जरूरतमंद आदिवासियों, वृद्धों, विधवा महिलाओं के बीच कम्बल वितरित किए गए। यह वितरण ट्रस्ट के द्वारा तय कार्यक्रम के चौथे चरण में सम्पन्न हुआ।

चौथे चरण का शुभारम्भ ट्रस्ट के महामंत्री राजकुमार जैन अजमेरा, हजारीबाग, ट्रस्ट के ट्रस्टी एन.सी. जैन, दिल्ली, परम संरक्षक अनिल जैन-अमिता जैन, दुर्गापुर, परम संरक्षक सुनील बिलाला-राजरानी बिलाला, इंदौर, अतिथि मुकेश पटोदी, इंदौर, मनोज जैन, कन्नौज, डॉ. प्रदुमन जैन, दिल्ली, पुरनमल जैन (मेडीका हॉस्पिटल रांची), टीकमचंद जैन-तारा देवी, रांची ने भगवान महावीर के चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

ट्रस्ट के महामंत्री अजमेरा की उपस्थिति में ही प्रबंधक संजीव जैन, ए.सैदी, गंगाधर महतो ने सभी अतिथियों का तिलक वंदन किया। मंच संचालन कर रहे पूरन मांझी व सफदर अली ने स्वागत किया। इस अवसर पर ट्रस्ट के न्यासी एन.सी जैन ने कहा कि हम जो समाज से लेते हैं, उसे हमें किसी न किसी रूप में समाज को वापस देना चाहिए। हमें बेहतर शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य, जरूरतमंदों की मदद आदि क्षेत्रों में समाज के लिए बढ़-चढ़ कर सोचना चाहिए।

शाश्वत ट्रस्ट भी इसे क्षेत्र में कार्य कर रहा है। आज ट्रस्ट के माध्यम से मुझे इस कार्यक्रम में उपस्थित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। भविष्य में मुझ से जो भी सहयोग मांगा जाएगा, मैं अवश्य दूंगा। ट्रस्ट के परमसंरक्षक सुनील बिलाला कहा कि यहां के कर्मचारियों से मैं बहुत ही प्रभावित हूं। इस धर्मशाला में आने के बाद ऐसा लगता है कि मैं अपने घर में ही हूं। भगवान महावीर रिसर्च सेंटर रांची के अध्यक्ष पूरनमल ने कहा कि ट्रस्ट निरंतर कई वर्षों से जनकल्याकारी कार्य कर रहा है।

कोरोना काल में अनाज वितरण किया, मेडिकल के क्षेत्रों में भी कई उत्कृष्ट कार्य किए हैं। आज मैं इस मंच से सभी को सूचित कर रहा हूं कि इस क्षेत्र में कोई भी माता जी, ब्रहमचारी जी, क्षुल्लक जी को उच्चस्तर की चिकित्सा की आवश्यकता होगी तो उनका निःशुल्क इलाज मेडिका में किया जायेगा, साथ ही कोई भी आंख के मरीज हैं तो वे उनसे सम्पर्क कर सकते हैं, उनका भी निःशुल्क इलाज होगा। ट्रस्ट के महामंत्री अजमेरा ने बताया कि यह कम्बल वितरण जगदीश जैन, पानीपत के सौजन्य किया गया है।

कम्बल वितरण के बाद बालक्विज, शैक्षिणिक भ्रमण, फुटबॉल टूर्नामेंट आदि कार्यक्रम होंगे। ट्रस्ट ने आज चौथे चरण में 360 से अधिक जरूरतमंदों, वृद्धों को कम्बल प्रदान किए। वहीं तीसरे चरण में 223 से अधिक दिव्यांगों को कम्बल ,गर्म कपड़ों का वितरण, ग्राम विद्यालय की बच्चियों को शैक्षणिक भ्रमण आदि जैसे कार्यों को आयोजित किया गया।

 

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें