मुनि सुप्रभ सागर ससंघ का हुआ तीर्थक्षेत्र कारीटोरन में आगमन
मड़ावरा(ललितपुर, प्रियंक सर्राफ)। धर्मनगरी मड़ावरा के समीपस्त तीर्थक्षेत्र कारीटोरन में आचार्य विशुद्ध सागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि सुप्रभ सागर जी, मुनि प्रणत सागर जी, मुनि सौम्य सागर जी का सोमवार की प्रातःकालीन बेला में मंगल आगमन हुआ। जैन समाज कारीटोरन व क्षेत्रीय जैन समाज के श्रद्धालुओं ने गाजे-बाजे के साथ मुनि संघ की मंगल आगवानी की। ग्राम वासियों द्वारा अपने-अपने दरवाजों पर रंगोली व पांवड़े बिछाकर मुनि संघ के पादप्रक्षालन किए।
इसके बाद क्षेत्र पर विराजमान भगवान शांतिनाथ कुंथुनाथ अरहनाथ जी की मनोज्ञ प्राचीन प्रतिमाओं के दर्शन कर क्षेत्र पर निर्माणाधीन जिनालयों का अवलोकन मुनिसंघ द्वारा किया गया। आहारचर्या कारीटोरन ग्राम में ही हुई व सामायिक उपरांत जतारा, म.प्र. के लिए विहार हो गया। रात्रि विश्राम ककरवाहा ग्राम में हो रहा है व अगली आहार चर्या फलहोडी बड़ागांव में होगी।