समाचार

मिलिए, शतायु पार महाराज अजय देव गुरुदेव से ...: सौ वर्ष से अधिक आयु में प्रतिदिन 15-20 किमी पैदल चलते हैं

आचार्य कुशाग्र नंदी जी गुरुदेव के संघ में परम तपस्वी की आयु और इस आयु में उनकी दिनचर्या श्रावकों के लिए भक्तिभाव और उल्लास का विषय है ।

परम पूज्य 108 श्री अजय देव जी गुरुदेव 100 वर्ष 3 माह की उम्र मे बिना सहारे चलना, बिना एनक के पढ़ना, भोजन को चबा कर खाना व वेदी की दिन मे 5 बार 108 परिक्रमा लगाना लगभग 15 से 20 km दिन में चलना और अपनी इच्छा से कभी भी उपवास करना जैसे पुण्य कार्य उनकी दिनचर्या का हिस्सा है ।

गुरुदेव के मधुर वाणी से श्रावक महावीर चालीसा सुनने का लाभ प्राप्त कर रहे हैं । इस सदी मे 100 वर्ष से ज्यादा की उम्र के ऐसे हमारे जैन मुनि के दर्शन का लाभ मिलना असम्भव है ।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
13
+1
3
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें