समाचार

शारदा वर्मा आशा सेन का महावीर इंटरनेशनल ने किया स्वागत : महिला दिवस पर हुआ सम्मान समारोह


महावीर इंटरनेशनल कुचामन सिटी ने विश्व महिला दिवस पर उनके निवास स्थान पर जाकर महिलाओं को सम्मानित किया है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर शिक्षा और चिकित्सा क्षेत्र में अपनी अनुकरणीय सेवा प्रदान करने वाली प्रधानाचार्य शारदा वर्मा को और नर्स आशा सेन को सम्मानित किया। पढ़िए कुचामन सिटी से सुभाष पहाड़िया की यह खबर…


कुचामनसिटी। महिलाएं एक प्रकार से जीवंत धर्म की रक्षा करने का कार्य करती हैं। प्रकृति और नारी समान है। हम प्रकृति के ही समान नारी के भी कर्जदार हैं क्योंकि उसने ही जीवन दिया और फिर हमें इस योग्य बनाया कि जीवन जी सके। देश की ताकत, समाज की शक्ति समर्पण और जज्बे का ज्वार है तो फौलाद सी इच्छाशक्ति के साथ सेवा के नए प्रतिमान गढ़ रही है।

महिलाओं का अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर शिक्षा और चिकित्सा क्षेत्र में अपनी अनुकरणीय सेवा प्रदान करने वाली प्रधानाचार्य शारदा वर्मा राजकीय माध्यमिक बालिका विद्यालय बुडसु से सेवानिवृत होने के बाद सामाजिक सेवा कार्यों में अग्रणी रहते हुए सेवाए प्रदान करने एवं राजकीय चिकित्सा कुचामन सिटी में एलएचबी पद पर सेवारत मिलनसार, सेवा समर्पण, कुशल व्यवहार आशा सेन नर्स का महावीर इंटरनेशनल कुचामन सिटी ने विश्व महिला दिवस पर रात्रि में 8 बजे उनके निवास स्थान पर तिलक माला साफा और मुंह मीठा करवाकर स्वागत सम्मान कर बहुमान किया गया।

इन्होंने किया स्वागत में सहयोग

स्वागत सम्मान करते वीरा अध्यक्ष सरोज पाटनी, वीरा मंजू , वीरा राखी बडजात्या, वीरा सुनीता गंगवाल, वीरा सरला खटोड, वीरा सीमा प्रदीप काला, वीरा सविता वीर नरेश झांझरी, वीर रामावतार गोयल, वीर अजित पहाडिया, वीर तेजकुमार बडजात्या, वीर सोहलाल वर्मा, प्रवीण शारदा सेन,अनुराग, रतनलाल, सीतारानी सोनी ने स्वागत में उपस्थित रहकर सहयोग किया। वीर सुभाष पहाडिया ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें