समाचार

अभी तक निःशुल्क शिविरों में 50,000 मरीज लाभान्वित हुए : पीड़ित मानव सेवा ही सर्वोपरि धर्म है- सीए कमलेश जैन  


राजाखेड़ा में नेत्र चिकित्सा शिविर की आयोजक शशि जैन ने कहा कि इस राजाखेड़ा क्षेत्र को हमने मोतियाबिंद रहित क्षेत्र बनाने का संकल्प लिया है। इसलिए हम प्रत्येक माह की 8 तारीख को राजाखेड़ा में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर लगा रहे हैं। पढ़िए मनोज नायक की रिपोर्ट…


राजाखेड़ा। पीड़ित मानवता की सेवा ही ईश्वर की सेवा है। धर्म कोई भी हो, आप किसी भी धर्म को देख लीजिए। चाहे हिंदू धर्म हो, चाहे सिख धर्म हो, चाहे जैन धर्म हो, सभी धर्मों में पर हित सरस धर्म नहीं भाई का पाठ सिखाया गया है। हमारी माताजी भगवान देवी जैन द्वारा दिए गए संस्कारों के कारण ही हम मानवता की सेवा कार्यों को अपना कर्तव्य समझकर आगे बढ़ा रहे हैं। उक्त उद्गार वरुण वैवरेज प्रा. लि. के चीफ सीए कमलेश जैन नायक गुरुग्राम ने नेत्र चिकित्सा शिविर के समापन पर व्यक्त किए।

नेत्र चिकित्सा शिविर की आयोजक शशि जैन ने कहा कि इस राजाखेड़ा क्षेत्र को हमने मोतियाबिंद रहित क्षेत्र बनाने का संकल्प लिया है। इसलिए हम प्रत्येक माह की 8 तारीख को राजाखेड़ा में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर लगा रहे हैं। रतन ज्योति नेत्र चिकित्सालय से आए भदोरिया ने बताया इस शिविर में 157 मरीजों की आंखों के मोतियाबिंद के सफल ऑपरेशन हुए हैं।

समाजसेविका शशि-कमलेश जैन सीए के सहयोग से अभी तक इस क्षेत्र में करीब 50,000 लोगों को निशुल्क नेत्र चिकित्सा का लाभ दिलाया जा चुका है और करीब 6500 लोगों की आंखों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन हो चुके हैं। प्रत्येक माह की 8 तारीख को लगने वाले निशुल्क शिविर में इस बार 450 नेत्र रोगियों का परीक्षण किया गया, जिसमें से 157 मरीजों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चुना गया। नेत्र चिकित्सा शिविर में मरीजों का राजाखेड़ा से ग्वालियर आने जाने का किराया, खाना – पीना, रहना, आंखों के ऑपरेशन, लेंस, दवाइयां, चश्मा आदि सभी बिल्कुल निःशुल्क रहता है।

शिविर के समापन पर सभी मरीजों को फल व जलपान का वितरण दिलीप जैन नायक, विनय जैन ग्वालियर, मनोज जैन नायक मुरैना एवं प्रवीन जैन मुरैना व ग्वालियर के अन्य कई श्रेष्ठगणों के कर कमलों से कराया गया। सफल ऑपरेशन के बाद, सभी मरीजों के चेहरे की खुशी देखते ही बनती थी।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
5
+1
1
+1
1

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें