विविध समाचार

श्रीफल जैन न्यूज की ओर से शास्त्र संग सेल्फी की शुरुआत : वर्ष भर चलने वाले इस महाअभियान की शुरुआत श्रुत पंचमी से 

ज्ञान की आराधना का पर्व है श्रुत पंचमी। यह पर्व हमें वीतरागी संतों की वाणी सुनने, आराधना करने और प्रभावना बांटने का संदेश देता है। इस दिन मां जिनवाणी की पूजा-अर्चना करते हैं। जैन धर्म का प्रचार-प्रसार करने, तीर्थंकरों, मुनियों के ज्ञान को आत्मसात करने और नई पीढ़ी को आधात्म से जोड़ने के उद्देश्य से ही श्रीफल जैन न्यूज की ओर से ‘शास्त्र संग सेल्फी’ महाअभियान की शुरुआत आज श्रुत पंचमी के पावन अवसर पर हो रही है। यह महाअभियान वर्ष भर चलेगा।

-अभियान के तहत आपको अपनी सेल्फी जिनवाणी या शास्त्र के साथ भेजनी होगी।

-एक व्यक्ति एक ही सेल्फी भेज सकता है।

-सेल्फी साफ-साफ होनी चाहिए।

-इसके साथ अपना नाम, पता, शहर का नाम और मोबाइल नंबर अवश्य भेजें।

-सेल्फी का प्रकाशन श्रीफल जैन न्यूज वेबसाइट और श्रीफल ग्रुप के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा।

-प्राप्त सेल्फी को श्रीफल जैन न्यूज की ओर से प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया जाएगा।

-वर्ष भर चलने वाले इस अभियान के तहत आप अपनी सेल्फी वाट्सअप नंबर 9591952436 पर भेजें।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
10
+1
1
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें