समाचार

जैन समाज ने दी बधाई : एमपीपीएससी में जैन समाज के बच्चों का चयन


श्रमण संस्कृति समाधिस्थ महामहिम आचार्य श्री विद्यासागर के सपनों का जीवंत तीर्थ जबलपुर का प्रशासनिक प्रशिक्षण संस्थान में अध्ययनरत समाज के होनहार छात्रों का परिणाम घोषित हुआ। मध्य प्रदेश राज्य सेवा परीक्षा 2022 में संस्थान से अंतिम रूप से चयनित तीन डिप्टी कलेक्टर, एक डीएसपी सहित समाज के सात बच्चों ने सफलता हासिल की है। पढ़िए राजेश जैन दद्दू की रिपोर्ट…


इंदौर। श्रमण संस्कृति समाधिस्थ महामहिम आचार्य श्री विद्यासागर के सपनों का जीवंत तीर्थ जबलपुर का प्रशासनिक प्रशिक्षण संस्थान में अध्ययनरत समाज के होनहार छात्रों का परिणाम घोषित हुआ। मध्य प्रदेश राज्य सेवा परीक्षा 2022 में संस्थान से अंतिम रूप से चयनित तीन डिप्टी कलेक्टर, एक डीएसपी सहित समाज के सात बच्चों ने सफलता हासिल की है।

आज घोषित हुए परिणाम:

सुरभि जैन, बम्होरी – डिप्टी कलेक्टर

सागर जैन, मंडला – डिप्टी कलेक्टर

प्रियांशी जैन, छपरा – डिप्टी कलेक्टर

कल्पेश जैन, सिंघाई – डीएसपी

संची जैन, टीकमगढ़ – सहकारिता निरीक्षक

प्रखर जैन, गोटेगांव – म.प्र. अधीनस्थ लेखा सेवा

परख जैन, गोटेगांव – सहायक संचालक, स्कूल विभाग

इन सभी बच्चों के चयन ने जैन समाज को गर्वित किया है। इनकी सफलता से समाज को प्रेरणा मिलती है।

बधाई संदेश:

जैन समाज के वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. जैनेन्द्र जैन, अमित कासलीवाल, हंसमुख गांधी, टीके वेद, नरेंद्र वेद, राकेश विनायका, मयंक जैन, और फेडरेशन की राष्ट्रीय शिरोमणि संरक्षिका पुष्पा कासलीवाल, परवार समाज महिला संगठन की अध्यक्ष मुक्ता जैन, सारिका जैन, रेखा जैन, संपादक आदि ने सभी को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। संस्थान प्रबंधन समिति एवं मार्गदर्शक मंडल, जबलपुर ने सभी को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी हैं।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
4
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें