दिगंबर जैन पाठशाला के बच्चों ने माघ मास के पर्यूषण पर्व के सातवें दिन उत्तम तप धर्म पवित्र ग्रंथ तत्वार्थ सूत्र का वाचन किया। फिल्म देखकर सीख ली। दश लक्षण पर्व के महत्व को समझा। पाठशाला प्रेरक अजीत कोठिया ने बच्चों को पर्व की जानकारी दी। पढ़िए डडूका से यह खबर…
डडूका। स्थानीय दिगंबर जैन पाठशाला के बच्चों ने माघ मास के पर्यूषण पर्व के सातवें दिन उत्तम तप धर्म पर फिल्म देखी तथा पवित्र ग्रंथ तत्वार्थ सूत्र जो संस्कृत भाषा में रचित है के प्रथम अध्याय को कंठस्थ कर सस्वर पाठ भी किया। पाठशाला प्रेरक अजीत कोठिया ने बच्चों को पर्यूषण पर्व के दस दिवसीय आयोजन एवं दस धर्मों उत्तम क्षमा, मार्दव, आर्जव, सत्य, शौच, संयम, तप, त्याग, आकिंचन्य एवं उत्तम ब्रह्मचर्य पर जानकारी दी। कोठिया ने बताया कि पर्यूषण पर्व वर्ष में तीन बार मनाए जाते हैं। इस बार ये पर्व 2फरवरी से प्रारंभ हुए हैं, जो 11फरवरी माघ शुक्ल चतुर्दशी पर होंगे।
जन्म और तप कल्याणक पर विविध कार्यक्रम किए
पर्व के दौरान विमलनाथ जन्म तप कल्याणक, अजित नाथ जन्म तप कल्याणक, अभिनंदननाथ जन्म तप कल्याणक तथा युगाचार्य विद्या सागरजी महाराज के प्रथम समाधि दिवस पर विविध आयोजन किए। संचालन अजीत कोठिया ने किया। आभार पाठशाला के प्रधानमंत्री रियल जैन तथा कार्यकारिणी सदस्यों हर्षल जैन, मानवी जैन, कथनी जैन, सिद्धम जैन, भाग्य जैन तथा दिव्य जैन ने किया।
Add Comment