जैन धर्म के प्रवर्तक देवाधिदेव ऋषभदेव भगवान के जन्म एवं कल्याणक महोत्सव के पूर्व हुई प्रतियोगिता में जिन छात्रों ने भाग लिया था। सभी को जिला संयोजक द्वारा पुरस्कार स्वरूप ट्रॉफी और बॉटल वितरित की गई। इसके साथ ही स्वास्थ्य प्रबोधन का कार्यक्रम भी हुआ। पढ़िए झालरापाटन की यह पूरी खबर…
झालरापाटन। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय और महात्मा गाँधी उच्च प्राथमिक विद्यालय, झालरापाटन में जैन धर्म के प्रवर्तक देवाधिदेव ऋषभदेव भगवान के जन्म एवं कल्याणक महोत्सव के पूर्व हुई प्रतियोगिता में जिन छात्रों ने भाग लिया था। सभी को जिला संयोजक सुरेंद्र कुमार जैन द्वारा पुरस्कार स्वरूप ट्रॉफी और बॉटल वितरित की गई। इसके साथ ही स्वास्थ्य प्रबोधन का कार्यक्रम भी हुआ। जिसमें आरोग्य भारती विभाग सहसंयोजक बालचंद नागर ने कहा इस वर्ष हम अग्नि से बचे अन्न को बचाएं इस ध्येय पर कार्य करेंगे। अग्नि अर्थात क्रोध, तनाव, अवसाद, तापघात से बचाना अन्न से तात्पर्य भोजन का सम्मान और प्राकृतिक संसाधनों का रक्षण करना है।
प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरित किए
महात्मा गांधी उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रथम पुरस्कार कक्षा 6 की तहसीन ने प्राप्त किया। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रथम स्थान कक्षा 9 की प्रियांशु कंवर ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य अनंत शर्मा, अध्यापक शेफ्ता नाज, हेमराज गुप्ता, माया वैष्णव, खुशबू तानीवाल आदि उपस्थित रहे। जिला संयोजक सुरेंद्र कुमार जैन ने बताया भगवान महावीर पर हुई निबंध प्रतियोगिता में भी सभी को पुरस्कार राशि प्रदान कर दी गई है और डाक खर्च भी प्रदान कर दिया गया है। फिर भी यदि किसी विद्यालय की बाकी है तो वे संपर्क कर सकते हैं।
Add Comment