- सराफ परिवार ने बहुत बड़ी सौगात दी हैः निर्यापक श्रमण 108 मुनि पुंगव श्री सुधासागर जी महाराज
- गंभीर रोगियों को तुरन्त सुलभ होगा उपचार
न्यूज़ सौजन्य- राजीव सिंघई
ललितपुर। संत शिरोमणि 108 आचार्य भगवन श्री विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य निर्यापक श्रमण 108 मुनि पुंगव श्री सुधा सागर जी महाराज एवं नगर गौरव 108 मुनि श्री पूज्य सागर जी महाराज एवं श्री 105 धैर्य सागर जी महाराज व 105 श्री गंभीर सागर जी महाराज के सान्निध्य में बुधवार को श्री दिगंबर जैन पंचायत समिति के अंतर्गत चलने वाले श्री दिगंबर जैन भगवान महावीर नेत्र चिकित्सालय प्रांगण में संत सुधा सागर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का शिलान्यास समारोह मुख्य पुण्यार्जक पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष स्वर्गीय श्री कुंदन लाल सर्राफ के सुपुत्र श्री अरविंद सराफ- श्रीमती मीना सराफ व सुपौत्र श्री अंकित सराफ श्रीमती रितु सराफ एवं अर्पित सराफ एवं भगवान महावीर चिकित्सालय की कमेटी के साथ पूजन करके विधि विधान के साथ संपन्न हुआ।
शिलान्यास के बाद भगवान महावीर नेत्र चिकित्सालय व आगामी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल की प्रेरणा देने वाले निर्यापक श्रमण 108 मुनि पुंगव श्री सुधासागर जी महाराज ने सबको आशीर्वाद देते हुए कहा कि नगरवासियों के लिए यह एक बहुत बड़ी सौगात सराफ परिवार द्वारा दी गई है। अंकित जी ने दिल्ली जाकर भी ललितपुर को ना भूलकर अपने नगर का, जाति का, कुल का एवं स्वयं का मान बढ़ाया है। ललितपुर के लोगों को गर्व करना चाहिए ऐसे परिवार पर, जो एक मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का निर्माण करा रहे हैं। इससे भविष्य में हजारों लोगों की जानें बचेंगी। अब संत सुधा सागर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में हृदयरोग विशेषज्ञ एंजियोग्राफी, एनजियोप्लास्टी कर सकेंगे। अचानक हार्ट अटैक आने पर लोगों की जान बच सकेगी। किडनी के मरीजों के लिए डायलिसिस की सुविधा प्रदान की जाएगी तथा अन्य कई रोगों के निदान हेतु हड्डी रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ ,डिजिटल एक्सरे अत्याधुनिक पैथोलॉजी लैब एवं जांच की मशीनों आदि की स्थापना मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में की जाएगी जिससे अनेकों अनेक रोगियों को लाभ मिलेगा।