समाचार

सन्त ज्ञानसागर का स्मृति दिवस मनाया जाएगा 15 नवंबर को

सन्त ज्ञानसागर का स्मृति दिवस मनाया जाएगा 15 नवंबर को

-माताजी का पिच्छिका परिवर्तन कार्यक्रम भी होगा

मुरैना (मनोज नायक)। आचार्य श्री ज्ञानसागर जी महाराज का द्वितीय स्मृति दिवस एवं क्षुल्लिका माताजी का पिच्छिका परिवर्तन समारोह आगामी 15 नवंबर को ज्ञानतीर्थ क्षेत्र पर मनाया जाएगा। ज्ञानतीर्थ क्षेत्र पर विराजमान ब्रह्मचारिणी बहिन परम विदुषी अनीता दीदी ने बताया कि परम पूज्य गुरुदेव षष्ट पट्टाचार्य श्री ज्ञानसागर जी महाराज की समाधि 15 नबंवर को हुई थी।

पूज्य गुरुदेव की स्मृति को अविस्मरणीय बनाये रखने के लिए गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार 15 नवंबर को ज्ञानतीर्थ, मुरैना में किया जा रहा है। द्वितीय स्मृति दिवस के पावन अवसर पर गुरुचरणों का पादप्रक्षालन, महाअर्चना, महाआरती एवं गुणानुवाद सभा का आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रम के शुभारम्भ में विवेक विहार दिल्ली निवासी प्रमोद जैन, अलका जैन, नीलेश जैन ध्वजारोहण एवं ग्वालियर निवासी अनिल शाह, माधवी शाह दीप प्रज्ज्वलन करेंगी। पवन, पीयूष, परवेश जैन दिल्ली भोजन पुण्यार्जक रहेंगे। इस अवसर पर क्षेत्र में विराजमान क्षुल्लिका अक्षतमति माताजी का पिच्छिका परिवर्तन का कार्यक्रम भी सम्पन्न होगा।

सधर्मी बन्धु पूज्य माताजी को नवीन पिच्छिका, वस्त्र, शास्त्र आदि भेंट करेंगे। ज्ञानतीर्थ पर आवागमन के लिए बड़े जैन मंदिर, मुरैना एवं नसियां जी जैन मंदिर, मुरैना पर निःशुल्क यातायात की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी। ज्ञानतीर्थ क्षेत्र महाअराधक परिवार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सकल जैन समाज, मुरैना ने सभी को सम्मिलित होने की अपील की है।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें