जयपुर. मनीष गोधा । परिवार में धार्मिक संस्कार हों तो धर्म की तरफ झुकाव स्वतः हो जाता है। दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र श्री महावीरजी में वात्सल्य वारिधि आचार्य श्री वर्धमानसागर जी महाराज के सान्निध्य में 24 वर्ष बाद होने जा रहे महामस्तकाभिषेक समारेाह में सौधर्म इंद्र बने रोहन-अमिता कटारिया ऐसे ही धार्मिक संस्कारों के कारण इस सौभाग्य का वरण कर रहे हैं।
ग्ुजरात राज्य के अहमदाबाद शहर के प्रसिद्ध व्यवसायी परिवार से जुडे रोहन-अमिता कटारिया का धर्म के प्रति गहरा झुकाव है। इसका कारण यह है कि रोहन कटारिया के दादा जी श्री सौभागमल जी कटारिया अहमदाबाद दिगम्बर जैन समाज की बडी हस्ती हैं और रोहन के पिता श्री राजेन्द्र जी कटारिया भी कई धार्मिक संस्थाओं और कार्यक्रमों से जुडे रहे हैं। कटारिया परिवार देश में मारूति कारों का सबसे बडा डीलर है और ऑटोमोबाइल, लॉजिस्टिक्स के व्यवसाय में है।
वहीं श्रीमती अमिता कटारिया किशनगढ ही नहीं पूरे देश में मार्बल व्यवसाय मंे अपनी पहचान रखने वाले आरके मार्बल्स के मालिक अशोक पाटनी की बडी बेटी हैं। पाटनी परिवार देश भर में सबसे प्रमुख धर्मप्रेमी परिवारों में गिना जाता है। अमिता जी ने कहा दोनों परिवारों से मिले संस्कारों ने ही हमें इस बात के लिए प्रेरित किया कि हम इस बार भगवान महावीर के इस महामस्तकाभिषेक कार्यक्रम में सक्रियता से जुडें और सौधर्म इंद्र-इंद्राणी बनें।