समाचार

दिल्ली में अभिनंदन पत्र, शॉल, स्मृति चिन्ह से किया सम्मानित : सन्मति फाउंडेशन ने मनोज जैन नायक का किया बहुमान


वरिष्ठ समाजसेवी मनोज जैन नायक का सन्मति फाउंडेशन परिवार दिल्ली द्वारा सम्मान किया गया। दिगंबर जैसवाल जैन उपरोचियां समाज की अग्रणी सेवा भावी संस्था सन्मति फाउंडेशन (रजिस्टर्ड) द्वारा आर्चिड ग्रैंड दिल्ली में आयोजित आचार्यश्री विद्याभूषण सन्मतिसागर अवॉर्ड समारोह के दौरान मुरेना जैन समाज के वरिष्ठ समाजसेवी, कर्तव्यनिष्ठ, कलमकार मनोज जैन नायक गढ़ी वाले को समाजहित एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। पढ़िए अजय जैन की रिपोर्ट…


मुरैना/अम्बाह। जैन समाज के वरिष्ठ समाजसेवी मनोज जैन नायक का सन्मति फाउंडेशन परिवार दिल्ली द्वारा सम्मान किया गया। दिगंबर जैसवाल जैन उपरोचियां समाज की अग्रणी सेवा भावी संस्था सन्मति फाउंडेशन (रजिस्टर्ड) द्वारा आर्चिड ग्रैंड दिल्ली में आयोजित आचार्यश्री विद्याभूषण सन्मतिसागर अवॉर्ड समारोह के दौरान मुरेना जैन समाज के वरिष्ठ समाजसेवी, कर्तव्यनिष्ठ, कलमकार मनोज जैन नायक गढ़ी वाले को समाजहित एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। मंच संचालिका श्रीमती नीरू जैन गणेशनगर ने मनोज नायक मुरैना का परिचय देते हुए कहा कि

सटीक सहज बातें और चेहरे पर मुस्कान,

ऐसे श्रेष्ठी वर्ग हैं हमारे कार्यक्रम की शान !

समाज की खबरों का देते हमें ज्ञान,

ऐसी शख्शियत का हृदय से सम्मान !!

मनोज नायक को दिए गए अभिनंदन पत्र का वाचन भारती जैन ने किया। सन्मति फाउंडेशन परिवार की ओर से संस्था के संस्थापक अध्यक्ष महेंद्र जैन मधुवन, महामंत्री नवीन जैन, सुदर्शन जैन बंटू मधुवन, अजीत जैन, योगेश जैन करोलबाग, पंकज जैन इंद्रापुरम, दिवस जैन अलंकार प्रकाशन, विनोद जैन, पारसमणि जैन, अश्वनी जैन ने शॉल, श्रीफल, माला, स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सन्मति फाउंडेशन के वार्षिकोत्सव एवम प्रतिभाशाली बच्चों के अवार्ड वितरण समारोह में राज्यसभा सांसद नवीन जैन, इंजी. पवन जैन पीएस होटल शिवपुरी को मुख्य अथिति एवं मनोज जैन नायक को बतौर अथिति आमंत्रित किया गया था। समारोह में मनोज नायक के सम्मानित होने पर सीए कमलेश जैन गुरुग्राम, इंजी. भूपेंद्र जैन ग्रीन पार्क, अजय जैन पत्रकार अम्बाह, अंकित जैन अहिंसा प्रभावना, अजय जैन शिवपुरी, मुस्कान जैन, डॉ. मुकेश जैन ग्वालियर, शैलेश जैन दिल्ली सहित समाज के श्रेष्ठीवर्ग, मित्रों एवम शुभचिंतकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
1
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें