समाचार

विद्यार्थियों को संजीव डेस्क बुक सेट किए प्रदान: श्री विद्यासागर युवा संगठन एवं पीपुल फर्स्ट सीएसआर फंड (People First CSR) फंड (श्री सीमेंट स्टाफ)की पहल


श्री विद्यासागरजी युवा संगठन और पीपुल फर्स्ट सीएसआर( People First CSR फंड (श्री सीमेंट स्टाफ) के संयुक्त प्रयास से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लालपुरा एवं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तीतरी के छात्र-छात्राओं को 108 संजीव डेस्क बुक सेट प्रदान किए। स्कूल प्राचार्य, समाजजन, विद्यार्थियों और गणमान्यजनों ने इस पहल की सराहना की। पढ़िए ब्यावर से यह खबर…


ब्यावर। शिक्षा को बढ़ावा देने और विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए श्री विद्यासागरजी युवा संगठन और पीपुल फर्स्ट सीएसआर( People First CSR( फंड (श्री सीमेंट स्टाफ) के संयुक्त प्रयास से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लालपुरा एवं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तीतरी के छात्र-छात्राओं को 108 संजीव डेस्क बुक सेट प्रदान किए गए। श्री विद्यासागर युवा संगठन के संगठन मंत्री अमित गोधा ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक संसाधन उपलब्ध कराना और उनके अध्ययन को सुगम बनाना है।

प्रधानाचार्यों ने आभार माना

इस अवसर पर विद्यालय प्रशासन, शिक्षकगण और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। विद्यालय प्रधानाचार्यों ने इस सहयोग के लिए श्री विद्यासागरजी युवा संगठन और पीपुल फर्स्ट सीएसआर( People First CSR) फंड का आभार व्यक्त किया। साथ ही इसे विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभकारी बताया।

शिक्षा ही समाज में परिवर्तन ला सकती है

श्री सीमेंट के आरएन डाणी ने आश्वासन दिया कि विद्यालय परिवार के ज़रूरतमंद बच्चों की आवश्यकता को समय-समय पर पूरा किया जाएगा। श्री विद्यासागर युवा संगठन के अध्यक्ष कमल जैन ने कहा कि शिक्षा ही वह माध्यम है, जो समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला सकती है। आइए, हम सभी मिलकर इन बच्चों के जीवन में ज्ञान की रोशनी फैलाएं और उनके उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में सहयोग करें।

गणमान्य व्यक्तियों ने भी सराहा

संगठन के मंत्री कल्पेश जैन और प्रबंधक अंशुल रानीवाला ने बताया कि यह पहल शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने और विद्यार्थियों को उत्कृष्ट संसाधन उपलब्ध कराने के लिए निरंतर जारी रहेगी। इस अवसर पर स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों ने भी कार्यक्रम की सराहना की और भविष्य में इस तरह की और भी सहायता प्रदान करने की बात कही। विद्यार्थियों ने भी इस सहयोग के लिए आभार जताया और इसे अपनी शिक्षा को और अधिक प्रभावी बनाने में सहायक बताया।

यह समाजजन रहे मौजूद

इस अवसर पर श्री विद्यासागर युवा संगठन के अध्यक्ष कमल जैन, मंत्री कल्पेश जैन, संगठन मंत्री अमित गोधा, प्रबंधक अंशुल रानीवाला, कोषाध्यक्ष सुमित पहाड़िया, चंद्रेश रावका, अनिल मेहता, अमित अग्रवाल, चंद्रेश गहलोत सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें