समाचार

इंदौर छावनी क्षेत्र में ढ़ाई द्वीप जिनालय पंचकल्याणक महोत्सव: संजय गोधा के मंगल प्रवचनों से 20 जनवरी से आयोजन शुरु

ढाई द्वीप जिनालय की प्रतिकृति का रथ, छावनी समाज को प्रतिष्ठा महोत्सव में अतिशय क्षेत्र छावनी में प्रातः काल बुधवार दिनांक 11.01.2 3को सुबह 8 बजे, श्री अनंतनाथ जिनालय से रथ यात्रा का मंगल प्रवेश, श्री नेमीनाथ जिनालय पंचायती मंदिर पर प्रातः 9.00बजे आगमन होगा । इस अवसर पर विश्व विख्यात विद्वान पंडितजी आदरणीय श्री संजयजी गोधाके मंगल प्रवचन प्रातः ठीक 9.15बजे से 10.15 बजे तकका लाभ विशेष प्राप्त होगा ।

साथ ही पंचकल्याणक प्रतिष्ठा की पत्रिका और विस्तृत जानकारी, रथ संचालक पंडित श्री सुमित शास्त्रीएवम कार्यक्रम संचालक *श्री विवेकजी शास्त्री ,अवगत कराएंगे।

तत्पश्चात पंडित श्री संजीवजी गोधा एवं पंचकल्याणक के प्रमुख पात्रों का सम्मान, छावनी समाज द्वारा किया जाएगा । दिगबर जैन समाज सामाजिक संसद के अध्यक्ष राजकुमार पाटोदी, मंत्री डा जैनेऩद्र जैन ने समाज से आह्वान किया की समाज जन महोत्सव में शामिल हों ।

धर्म प्रभावना में शामिल होने का आह्वान
कार्यक्रम में अध्यक्ष श्री प्रकाश बड़जात्या, मानद मंत्री देवेन्द्र सेठी, श्री दिगंबर जैन पंचायती ट्रस्ट, छावनी एवं ट्रस्टी अनिल पाटनी व श्री अनंतनाथ जिनालय ट्रस्ट इंदौंर , ने समस्त समाजजन (छावनी) एवं इंदौर जैन समाज की गरिमा अनुरूप उपस्थित होकर धर्म प्रभावना में सहयोगी बनने का आह्वान किया है ।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
7
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें