सम्मेद शिखर आंदोलन को लेकर जैन समाज पूरे देश में आंदोलित है । सम्मेद शिखर की महिमा की रक्षा का संकल्प लिए जैन समुदाय अलग-अलग तरीके से अपना विरोध प्रकट कर रहा है ।
इस बीच दिगबंर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन डायरेक्टर और सामाजिक सांसद युवा प्रकोष्ठ के प्रवक्ता श्री राजेश जैन दद्दू से श्रीफल जैन न्यूज़ से हुई बातचीत में कहा कि – “आरएसएस व अन्य हिन्दूवादी संगठन भी जैन समाज के सामने आए इस संकट में मददगार बनें ।
जैन समाज, विभिन्न कार्यों और आंदोलनों में बढ़-चढ़कर सर्वसमाज के उपस्थित रहता है ।” ऐसे में हिन्दू धर्म की अगुवाई करने वाले सभी संत समाज, आरएसएस व हिन्दुवादी संगठनों को सम्मेद शिखर पर जैन समाज के लिए सम्मेद शिखर के गौरव को लौटाने के काम में हाथ बटांना चाहिए ।
आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
+1
+1