समाचार

सनावद के भांजे प्रांजल जैन ने किया नाम रोशनः रूस में प्राप्त की एमबीबीएस की डिग्री


मोहना गांव निवासी प्रांजल जैन ने कबर्डिनो बलकरियां स्टेट यूनिवर्सिटी रूस से अगस्त 2024 में एमबीबीएस डिग्री प्राप्त की। वहां से लौटकर प्रथम प्रयास में एफएमजीई परीक्षा उत्तीर्ण की। समाजजनों ने प्रांजल की इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दीं। पढ़िए सनावद से सन्मति जैन काका की यह खबर…


सनावद। जिनके इरादे मजबूत होते हैं उनके आगे कोई भी चुनौती बड़ी नहीं होती है। ऐसा ही कर दिखाया सनावद के भांजे मोहना गांव निवासी दर्शना पंकज जैन के पुत्र प्रांजल जैन ने प्रांजल ने कबर्डिनो बलकरियां स्टेट यूनिवर्सिटी रूस से अगस्त 2024 में एमबीबीएस डिग्री प्राप्त की, वहां से भारत वापस आने के बाद जनवरी 2025 में प्रथम प्रयास में एफएमजीई परीक्षा 189 नंबर से क्लीयर की। यह परीक्षा के क्लियर करने के बाद भारत में प्रैक्टिस करने के लिए लाइसेंस प्राप्त होता है।

इन्होंने दी प्रांजल को शुभकामनाएं

प्रांजल की सफलता पर नानाजी जंगलेश जैन, मामा विकास जैन, आशीष जैन, सन्मति काका, सुभाष जैन, सुनील जैन, सनीत जैन ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
3
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें