समाचार

समोसरण मंदिर पंचकल्याणक कार्यालय का शुभारंभ

इंदौर. राजेश जैन दद्दू । समोसरण मंदिर में विराजमान होने वाली श्री शांतिनाथ भगवान की स्फटिक मणि की विश्व की सबसे बड़ी प्रतिमा एवं अन्य प्रतिमाओं का 30 नवंबर से 5 दिसंबर तक महावीर नगर तिलक नगर के पास होने वाले श्री अरिष्टनेमी जिन बिंब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के कार्यालय का उद्घाटन सोमवार को किया गया।

वयोवृद्ध विद्वान पंडित रतन लाल जी शास्त्री के सानिध्य में समोसरण मंदिर परिसर में दिगंबर जैन महिला संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सुमन जैन, महिला परिषद की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती निर्मला जैन एवं महासमिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष श्रीमती मंजू अजमेरा ने इसका उद्घाटन किया।

इस अवसर पर पंडित जी ने अपने आशीर्वचन ने कहा कि स्फटिक मणि की प्रतिमा का समोसरण मंदिर में विराजमान होना सौभाग्य की बात है। पंचकल्याणक महोत्सव उत्कृष्ट कार्य है इसे अंतरंग की विशुद्धि एवं उमंग और उत्साह के साथ सफल बनाएं। महोत्सव के अध्यक्ष श्री हंसमुख गांधी ने बताया कि पंचकल्याणक के लिए पूर्व घोषित स्थान चमेली बाग के स्थान पर अब तिलक नगर के पास श्री कृष्ण पब्लिक स्कूल के पीछे महावीर बाग के ग्राउंड में संपन्न होगा। समारोह को आजाद जैन, सुमन जैन, एवं रानी डोसी ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर पात्रों का शाल और श्रीफल से सम्मान भी किया गया। समारोह में श्री आजाद जैन, होलास सोनी, अरुण सेठी, डॉ अरविंद जैन, रजनीकांत गांधी, डॉ जैनेंद्र जैन, श्रीमती मुक्ता जैन, सोनल जैन एवं उषा पाटनी आदि उपस्थित थे।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें