सारांश
परतापुर निवासी किराना व्यवसायी विनोद दोसी एवं उनकी पत्नी जागृति दोसी ने गणाचार्य पुष्पदंत सागर मुनिराज की मंगल प्रेरणा एवं आशीर्वाद से स्वयं को धर्म मार्ग की ओर प्रशस्त किया है ।
परतापुर। स्थानीय दोसी दंपती की जैनेश्वरी दीक्षा एक फरवरी को सम्मेद शिखर में अंतरमना आचार्य प्रसन्न सागर महाराज द्वारा संपन्न होगी। प्रवक्ता कमलेश जैन ने बताया कि परतापुर निवासी किराना व्यवसायी विनोद दोसी एवं उनकी पत्नी जागृति दोसी ने गणाचार्य पुष्पदंत सागर मुनिराज की मंगल प्रेरणा एवं आशीर्वाद से स्वयं को धर्म मार्ग की ओर प्रशस्त किया है । विनोद दोसी ने दो प्रतिमा के व्रत आर्यिका ओमश्री माता से एवं जागृति दोसी ने तीसरी प्रतिमा का व्रत प्रसन्न सागर महाराज से ग्रहण किया गया था। अब दंपती ने अपने भरे-पूरे परिवार को त्याग कर वैराग्य पथ पर अग्रसर होने का निर्णय लिया है।
दोनों आचार्य प्रसन्न सागर महाराज के पास सम्मेद शिखर पहुंच गए हैं। जैन ने बताया कि महापारणा महोत्सव में गुरुदेव प्रसन्न सागर महाराज ने दोसी दंपती की जैनेश्वरी दीक्षा की घोषणा की। इनके साथ ऐलक परिमल सागर की मुनि दीक्षा होगी। समारोह में साधु सेवा संस्थान के संरक्षक संजय दोसी ने गुरुदेव से दूसरी प्रतिमा ली। समारोह के साक्षी बनने उनके परिवारजन सहित परतापुर से तेजपाल पंचोरी, सागरमल पंचोरी, अनिल शाह, श्रीपाल दोसी, विकास मैयावत, अशोक कोठारी, विशाल दोसी, जयेश जैन, हेमंत जैन, गढ़ी से संदीप जैन, कमलेश कुमार जैन, आदिनाथ कॉलोनी से अशोक शाह, अनिल शाह, शांतिलाल देवड़िया, सुभाष गांधी, इंद्रकुमार , डडूका से अजीत कोठिया, बोरी से मुकेश भूता, यशवंत जैन, अरथूना से महिपाल दोसी, खोड़न से सतीश जैन, सनत जैन, डूंगरपुर से भूपेंद्र जैन, पाडवा से चंदू लाल जैन शास्वत तीर्थ सम्मेद शिखर पहुंचे हैं।
Add Comment