मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान बजट पेश करते हुए राजस्थान के सीनियर सिटीजन्स के लिए चल रही तीर्थ यात्रा योजना में सम्मेद शिखरजी को भी जोड़ा गया है । गहलोत ने आज राजस्थान विधानसभा में इस बात का एलान किया है।
राजस्थान में बजट भाषण में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीनियर सिटीजन्स के लिए तीर्थ यात्रा योजना का दायरा बढ़ाने का एलान किया है । मुख्यमंत्री गहलोत ने विधानसभा में कहा कि इस साल राजस्थान में 20 हजार सीनियर्स सिटीजन्स को निशुल्क यात्रा करवाई जाएगी ।
तीर्थ स्थानों की सूची में जैन धर्मावलंबियों के प्रमुख धाम सम्मेद शिखरजी का नाम भी जोड़ा गया है । राजस्थान में जैन समुदाय बहुतायत मात्रा में रहता है । जैन संस्कृति से लोगों को अवगत करवाने और जैन श्रद्धालूओं के लिए इस घोषणा को महत्वपूर्ण माना जा रहा है ।
आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
15
+1
4
+1
1
Add Comment