Uncategorized

सम्मेद शिखर पर बोले लोकसभा स्पीकर: सम्मेद शिखर की पवित्रता और शुद्धता बनी रहे-ओम बिड़ला

 

समग्र जैन समाज के आग्रह पर झारखंड मुख्यमंत्री से की बात
सीएम हेमंत सोरेन ने दिया पावन धाम के संरक्षण का आश्वासन

नई दिल्ली, 16 दिसंबर- अशोक जेतावत । झारखंड के गिरिडीह जिले में स्थित जैन तीर्थ सम्मेदशिखर के मामले में समग्र जैन समाज, भारत के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भेंट की। प्रतिनिधि मंडल ने स्पीकर बिरला के समक्ष आशंकाएं जताते हुए इस स्थान की पवित्रता और शुद्धता को अक्षुण्ण बनाए रखने में सहयोग के लिए आग्रह किया।

समग्र जैन समाज, भारत के अध्यक्ष तथा भाजपा उद्योग प्रकोष्ठ के संयोजक राकेश जैन मडिया (कोटा) के नेतृत्व में स्पीकर बिरला से मिले प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें बताया कि जैन धर्मावलंबियों के शाश्वत तीर्थराज कहे जाने वाला सम्मेदशिखर (पारसनाथ हिल) क्षेत्र समाज के 20 तीर्थंकरों का मोक्ष स्थल है, जिसको लेकर समाज के लोगों में गहरी आस्था है।

वहां के क्षेत्र में अन्य गतिविधियों की स्वीकृति की आशंकाओं के चलते समाज के लोगों को में रोष है। इस पर स्पीकर बिरला ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से फोन पर बात की और उन्हें जैन समाज की भावनाओं से अवगत कराया। बिरला ने कहा कि सम्मेदशिखर तीर्थस्थल की पवित्रता और शुद्धता अक्षुण्ण बनी रहे। सोरेन ने बिरला को आश्वस्त किया कि सम्मेदशिखर की पवित्रता और शुद्धता पर कोई विपरीत प्रभाव नहीं पड़ेगा।

इसके लिए वे स्वयं व्यवस्था करेंगे। बैठक में लोकसभा के संयुक्त सचिव सिद्धार्थ महाजन ओ एस डी राजीव दत्ता तथा प्रतिनिधिमंडल के महामंत्री विनोद जैन टोरडी (कोटा), भा. दिग.जैन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गजराज गंगवाल, ग्लोबल महासभा के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष कमल बी जैन, शाश्वत तीर्थ सम्मेदशिखर के महामंत्री हसमुख जैन गाँधी इंदौर, दिगंबर जैन महासमिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मणिन्द्र जैन, बेलगाम महाराष्ट्र के विधायक संजय पाटील मौजूद रहे.

 

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
1
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें