समाचार

समारोह : ज्ञान अंधकार में भी रास्ता दिखाता है-स्वस्तिभूषण माताजी


परम पूज्य सप्तम पट्टाचार्य श्री ज्ञेयसागर जी महाराज के पावन सान्निध्य में गणिनी आर्यिका लक्ष्मीभूषण माताजी व स्वस्तिधाम प्रणेत्री गणिनी आर्यिका स्वस्तिभूषण माताजी का गणिनी पदारोहण दिवस एवं गणिनी आर्यिका श्री आर्षमति माताजी व आर्यिका अंतसमती माताजी का दीक्षा दिवस समारोह मनाया गया। पढ़िये मनोज नायक की रिपोर्ट… 


मुरैना। इस संसार में हमें सर्वप्रथम ज्ञान की आवश्यकता होती है। यदि हम ज्ञानवान होंगे तो धनोपार्जन कर सकते हैं। यदि अज्ञानी होंगे तो धनोपार्जन में भी कठिनाई होगी। ज्ञान वह धन है, जो सांसारिक दुखों को दूर करता है। धन केवल भौतिक सुख प्रदान करता है और ज्ञान आत्म सुख प्रदान करता है। हमारे पास धन हो भी, लेकिन ज्ञान नहीं हैं तो हम धन का सद्पयोग नहीं कर पाएंगे। आज सबसे अधिक ज्ञान यानी कि शिक्षा प्राप्त करने की आवश्यकता है। हमें मंदिरों के साथ साथ संस्कारित स्कूल-कॉलेज की स्थापना पर भी ध्यान देना चाहिए। स्कूलों की संरचना ऐसी होनी चाहिए कि बच्चों को लौकिक शिक्षा के साथ साथ संस्कार भी मिलना चाहिए। ये विचार गुरुमां गणिनी आर्यिका श्री स्वस्तिभूषण माताजी ने गणिनी एवं दीक्षा दिवस समारोह में उपस्थित बन्धुओं को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए।

परम पूज्य सप्तम पट्टाचार्य श्री ज्ञेयसागर जी महाराज के पावन सान्निध्य में गणिनी आर्यिका लक्ष्मीभूषण माताजी व स्वस्तिधाम प्रणेत्री गणिनी आर्यिका स्वस्तिभूषण माताजी का गणिनी पदारोहण दिवस एवं गणिनी आर्यिका श्री आर्षमति माताजी व आर्यिका अंतसमती माताजी का दीक्षा दिवस समारोह हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर आचार्य श्री ज्ञेयसागर जी महाराज ने पूज्य सराकोद्धारक श्री ज्ञानसागर जी महाराज की परम प्रभावक शिष्या आर्यिका अंतसमती माताजी को गणिनी पद से विभूषित किया। आगमानुसार गणिनी पद के सभी संस्कार एवं क्रियाएं आचार्य श्री ज्ञेयसागर जी एवं उपस्थित गणिनी आर्यिकाओं ने सम्पन्न कराईं। समारोह का संचालन युवा विद्वान पंडित श्री संजय शास्त्री सिहोनियां ने किया।

नवनिर्माणाधीन स्कूल की रूपरेखा प्रस्तुत 

समारोह के शुभारम्भ में ब्रह्मचारिणी शालू दीदी ने मंगलाचरण किया। ज्ञानार्ष बालिका मंडल ने भक्ति नृत्य की प्रस्तुति दी। विद्यालय कमेटी के कार्याध्यक्ष मनोज ने नवनिर्माणाधीन स्कूल की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि प्रारंभ में 50 कमरों के साथ एक विशाल एवं भव्य ऑटोटोरियम का निर्माण किया जाएगा। अभी हाल फिलहाल गुरुमां गणिनी आर्यिका श्री स्वस्तिभूषण माताजी के आशीर्वाद से मां स्वस्ति भूषण इंटरनेशनल स्कूल प्रारम्भ किया जा रहा है।

हुए मांगलिक कार्यक्रम

समारोह में ध्वजारोहण सूर्यप्रकाश, राजेन्द्र जी, पवन जी जयपुर सहित वाहर से पधारे हुए अतिथियों द्वारा किया गया। चित्र अनावरण वीरेंद्र जैन डबरा, धर्मेंद्र जैन एडवोकेट एवं दीप प्रज्वलन अम्बाह नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष जिनेश जैन, प्रेमचंद जैन (बन्दना साड़ी), जवाहरलाल बरैया ने किया। मंचासीन सप्तम पट्टाचार्य श्री ज्ञेयसागर जी के पाद प्रक्षालन एवं समस्त संघ को शास्त्र भेंट करने का सौभाग्य जिनेश जैन अम्बाह को प्राप्त हुआ। समस्त आर्यिका संघ के पाद प्रक्षालन, शास्त्र एवं वस्त्र भेंट करने का सौभाग्य नगर पालिका अम्बाह की अध्यक्षा अंजली जिनेश जैन को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के मध्य आचार्य श्री ज्ञेयसागर जी, गणिनी आर्यिका लक्ष्मीभूषण माताजी, गणिनी आर्यिका आर्षमति माताजी, आर्यिका अंतसमति माताजी ने सभी को शुभाशीष प्रदान किया।

 प्राप्त किया आशीर्वाद

समारोह में पूर्व विधायक शिवमंगल सिंह तोमर, राकेश रुस्तम सिंह ने विराजमान साधु-साध्वियों के चरणों में श्रीफ़ल अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम के वाद सभी के लिए सामूहिक भोज का आयोजन किया गया था।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
2
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें