समाचार

समारोह : दिगंबर जैन परवार समाज महिला मंडल का शपथ समारोह 18 फरवरी को


दिगंबर जैन परवार समाज महिला मंडल के चुनाव पिछले दिनों संपन्न हुए थे। पढ़िये राजेश जैन दद्दू की रिपोर्ट… 


इंदौर। दिगंबर जैन परवार समाज महिला मंडल के चुनाव पिछले दिनों संपन्न हुए, जिसमें मुक्ता राजेश जैन अध्यक्ष, वंदना जैन कार्याध्यक्ष, एवं सारिका जैन को सचिव पद पर निर्विरोध मनोनीत किया गया। नई कार्यकारणी का शपथ विधि समारोह 18 फरवरी को दोपहर 2:30 बजे से बायपास रोड स्थित राजशाही गार्डन बिचोली मरदाना में होगा, जिसमें शपथ विधि अधिकारी प्रसिद्ध साहित्यकार एवं लेखक ज्योति जैन नई कार्यकारणी को शपथ दिलाएंगी ।

मुख्य अतिथि डीएवीवी की कुलपति डॉक्टर रेणु जैन एवं ए डी एस पी (पीटीसी) सौम्या जैन होंगी। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में प्रसिद्ध गायनाकोलाजिस्ट डॉक्टर अर्पणा जैन, चोइथराम कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ रीता जैन(नायिका) एवं एवं समाज नेत्री रूपाली जैन भी उपस्थित रहेंगी।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
6
+1
1
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें