इंदौर. राजेश जैन दद्दू । संत शिरोमणि आचार्यश्री विद्यासागर जी महाराज के अवतरण दिवस पर आज शरद पूर्णिमा पर निशुल्क नेत्र शिविर, निशुल्क चश्मा एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन पंचवालयति मंदिर में किया गया। प्रचार संयोजक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि आयोजन में विशेष रूप से कासलीवाल परिवार, काला फाउंडेशन से विमला कासलीवाल, अनुपमा विकास एवं सामाजिक संसद कोषाध्यक्ष राजेन्द्र, शशि सोनी सहित विशेष जन उपस्थित हुए। शिविर में आंखों की जांच हुई एवं निशुल्क चश्मों का वितरण किया गया। विनोद चंद्रेश, सुधीर सिघंई, सुरेश चंद, घनश्याम, वीरेन्द्र, गौरव, राकेश, डॉ. पवार, डॉ. संदीप, डॉ. नीता बजाज, पंचवालयति मंदिर संघ समिति अहिंसा ग्रुप के साथी व अनेक समाज श्रेष्ठी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।
आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
+1
+1